एसडीओं के घर से चुराई रिवॉल्वर प्रकरण का आरोपी गिरफ्तार

मोर्शी पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.9 – मोर्शी के उपविभागीय अधिकारी प्रदीप कुमार पवार के शासकीय निवासस्थान पर खडी उनकी निजी क्रेटा कार के कांच फोडकर डैशबोर्ड डिक्की से सर्विस रिवॉल्वर तथा घर का ताला तोडकर अलमारी से कागज की रिम चुरानेवाले आरोपी को मोर्शी पुलिस के दल ने चांदुर बाजार तहसील के तलणी पूर्णा गांव से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से रिवॉल्वर जब्त कर ली गई है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अजय उर्फ राजेश गोवर्धन दांडगे (36) हैं.
जानकारी के मुताबिक मोर्शी के उपविभागीय अधिकारी प्रदीप कुमार पवार ने 8 अगस्त को शिकायत दर्ज की थी की उसके शासकीय निवास स्थान पर खडी उनकी क्रेटा कार से दोपहर 2 बजे के दौरान कांच फोडकर डैशबोर्ड डिक्की से अज्ञात आरोपी ने उनकी 90 हजार रुपए मूल्य की सर्विस रिवॉल्वर तथा घर का ताला तोडकर कागजी रिम चुरा लिया. मोर्शी पुलिस ने धारा 305 (ब), 331 (1), 324 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने इस प्रकरण के आरोपी की तलाश कर चोरी का माल तत्काल बरामद करने बाबत सूचना व मार्गदर्शन किया. मोर्शी के थानेदार राहूल आठवले, सहायक निरीक्षक आर.टी. नांदगांवकर, लक्ष्मण चिंचोले, उपनिरीक्षक आकाश शिवणकर, एएसआई गजानन सुंदरकर, योगेश सांभारे, मनोज गायकी, संदीप वंजारी, स्वप्नील बायस्कर, अथर्व कोहले व अब्दुल हबीद के दल ने परिसर के सीसीटीवी फुटेज और तकनिकी सहायता से 12 घंटे के भीतर तलणी पूर्णा निवासी आरोपी अजय उर्फ राजेश दांडगे (36) को कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उसने चोरी की कबूली दी. पुलिस ने आरोपी के पास से सर्विस रिवॉल्वर जब्त कर लिए.

Back to top button