म्हाडा कॉलोनी में विकास कार्यों का भूमिपूजन
विधायक राणा की निधि से विकास कामों को मिली मंजूरी

* सामाजिक कार्यकर्ता सचिन भेंडे के प्रयास रहे सफल
अमरावती /दि.11 – स्थानीय साईनगर क्षेत्र की म्हाडा कॉलोनी के विठ्ठल मंदिर परिसर में गत रोज फेंसींग चेन लगाने के काम का शुभारंभ किया गया. इस काम हेतु क्षेत्र के विधायक रवि राणा की विकास निधि से मंजूरी प्राप्त हुई थी. साथ ही जिले की पूर्व सांसद नवनीत राणा व युवा स्वाभिमान पार्टी के मार्गदर्शक सुनील राणा का भरपूर सहयोग मिला. साथ ही इस कार्य हेतु क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सचिन भेंडे द्वारा महत्प्रयास किए गए.
गत रोज विठ्ठल मंदिर परिसर में चेन फेंसींग के काम का शुभारंभ करते समय युवा स्वाभिमान पार्टी के मार्गदर्शक सुनील राणा व सामाजिक कार्यकर्ता सचिन भेंडे सहित देवा शेंडे, उदय पर्वतकर, प्रशांत कावरे, डॉ. बालापुरे, प्रदीप घाडेकर, विलास धोंगडे, विलास भुजदकर, संजय कांसे, अनिल चिखलकर, तेजस पोहेकर, छगन पवार, आयुष सोनकुसरे, आदित्य वाडेकर, आदित्य धोरे, भटकर साहब, यश गुल्हाने, ऋषि धोंगड़े, आकाश पुन्से, यश लोखंडे, विष्णु लोखंडे के साथ ही क्षेत्र के अनेकों गणमान्य महिला व पुरुष नागरिक उपस्थित थे.





