जिले में दो लोगों ने लगाई फांसी

वरूड और तिवसा थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती /दि. 11– जिले के ग्र्रामीण क्षेत्र के वरूड और तिवसा थाना क्षेत्र में शनिवार 9 अगस्त को दो लोगोें ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है.
वरूड तहसील के उदापूर गांव निवासी आशीष ओंकार दंदी (28) नामक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एकनाथ बोंंदरकर द्बारा दी गई जानकारी के आधार पर वरूड पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. इसी तरह की दूसरी घटना तिवसा शहर के अमर चौक परिसर में घटित हुई. जहां विरेंद्र प्रभाकर वानखडे (30) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विरेंद्र वानखडे की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button