दो चारपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल
गतिरोधक बचाने के चक्कर में हुई दुर्घटना

लेहगांव /दि. 11 – गतिरोधक बचाने के चक्कर में दो चारपहिया वाहनों के बीच हुई भिडंत में चार लोग घायल हो गए. लेहगांव चौक परिसर में यह दुर्घटना रविवार 10 अगस्त को सुबह घटित हुई. दुर्घटना में घायलों के नाम लोहारा निवासी यशवंत धोडू चव्हाण, गरमसुट निवासी अभिषेक धोंडू चव्हाण, जगदिश ज्ञानेश्वर पवार और हिंगना निवासी योगेश बंडू चव्हाण है. सभी घायलों मोर्शी उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
लेहगांव चौक में काफी चहल-पहल रहती है. इस मार्ग पर अमरावती व तिवसा- चांदूर बाजार मार्ग पर भारी मात्रा में वाहनों की आवाजाही रहती है. लेकिन अमरावती- मोर्शी और मोर्शी- अमरावती मार्ग पर एक ही तरफ गतिरोधक रहने से आवाजाही करनेवाले वाहन गतिरोधक बचाने के लिए विपरित दिशा से वाहन निकालते है. इस कारण तिवसा से चांदूर बाजार की तरफ जानेवाले वाहनों की हमेशा में दुर्घटना होती है. 10 अगस्त को अमरावती से आ रहे बोलेरो पिकअप वाहन द्बारा विपरीत दिशा से वाहन निकालने के कारण तिवसा से चिखलदरा की तरफ जा रही स्कार्पियो क्रमांक एमएच 31 /ईए 7945 के साथ जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों वाहन चालक का संतुलन बिगडने से दुर्घटना हुई. इसमें स्कार्पियो में सवार 7 में से 4 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को मोर्शी उपजिला अस्पताल रवाना किया.





