शिवाजी शाला में क्रांति दिवस मनाया
स्वच्छता अभियान सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन

मोर्शी/ दि. 11 – अगस्त 1942 मेें महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत छोडो आंदोलन की घोषणा की गई थी. इस घटना की स्मृति में 9 अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में विविध उपक्रमों का आयोजन किया गया था.
इस ऐतिहासिक पार्श्वभूमि पर कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगीत से की गई. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने 9 अगस्त क्रांति दिवस का महत्व विषद किया और देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए. साथ ही विद्यार्थियों ने जयस्तंभ चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का पूजन कर पुष्पमाला अर्पित की और शाला के एनसीसी कैडेटों ने महात्मा गांधी प्रतिभा परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का व एकता का संदेश दिया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला के मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में ज्येष्ठ पत्रकार संजय गारपवार, दिनेश मिश्रा, उप मुख्याध्यापक मिलिंद ढाकुलकर, पर्यवेक्षक विठ्ठल नवरे, शिक्षक प्रतिनिधि अशोक चौधरी, अजय हिवसे आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व प्रास्ताविक डॉ. संगीता हेडाउ ने किया व आभार पवन भागवत ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने प्रयास किए.





