निंद की गोलियां खाकर युवती ने की आत्महत्या

खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती /दि. 11 -खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवती की नीद की गोलियों के ओवरडोल के कारण इलाज के दौरान मौत हो जाने की चौंकानेवाली घटना हुई. यह घटना 5 अगस्त की रात को सामने आई और 8 अगस्त को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. इस घटना से इलाके में खलबली मच गई है. पुलिस को संदेह है कि युवति ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या की है. युवती के 45 वर्षीय पिता अनिद्रा की बीमारी का इलाज करा रहे थे. डॉक्टर ने उन्हें नींद की गोलियों की एक शीशी दी थी. 5 अगस्त को रात के खाने के बाद जब पिता ने निंद की गोलियों की शीशी ढूंढने की कोशिश की, तो वह कही नहीं मिली. उसी समय उनकी 19 वर्षीय बेटी को अचानक चक्कर आने लगे और उसकी बगल में नींद की गोलियों की एक खाली शीशी मिली. भयभीत पिता ने तुरंत लडकी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि 8 अगस्त को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि लडकी ने जानबूझकर या गलती से नींद की गोलियां खाई थी. परिवार भी सदमें से व्यथित है और स्पष्ट कारण नहीं बता पाया है. अस्पताल में मेमो मिलने के बाद खोलापुरी गेट पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का पंचनामा तैयार किया. इसके बाद लडकी के शव को इर्विन अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button