शहर में अवयव दान जनजागृति मुहीम
अंगदान जीवन संजीवनी अभियान अंतर्गत आयोजन

मोर्शी/ दि. 11 – अवयव दान का प्रमाण बढाने व्यापक जनजागृति के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से अंगदान जीवन संजीवनी अभियान अंतर्गत विशेष मुहीम शुरू की गई.
यह मुहीम स्थानीय उपजिला अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार के मार्गदर्शन में 3 से 15 अगस्त के दौरान चलाई जायेगी. जिसमें विविध उपक्रम चलाए जायेंगे. इस मुहीम अंतर्गत शहर के श्री राम नर्सिंग कॉलेज, स्व. अण्णासाहेब कानफले स्मृति विद्यालय में जनजागृति की गई और अवयवदान की शपथ ली गई. इस दौरान अवयव दान को लेकर सोशल मीडिया पर जनजागृति की गई और ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन भी किया गया. साथ ही रंगोली स्पर्धा भी आयोजित की गई. इस मुहीम में परिसेविका वर्षा दारोकर, मीनाक्षी वगारे, सुमन जावरकर, प्रतीक्षा पांचाले, स्वास्थ्य कर्मचारी विनय शेलुरे, प्रकाश मंगले, प्रशांत बेहरे, नंदु थोरात तथा नर्सिंग कॉलेज के मुख्याध्यापक राहुल धवल, व कॉलेज के सभी छात्र- छात्राओं ने सहभाग लिया.





