वंदे भारत के बाद जल्द ही पुणे हेतु डायरेक्ट फ्लाईट

खिलाडियों के सत्कार व क्रीडा साहित्य वितरण समारोह में राजस्व मंत्री व पालकमंत्री बावनकुले का कथन

* अमरावती में ओलिम्पियन तैयार करने निधि, मैदान व साहित्य को मंजूरी देने की बात भी कही
अमरावती/दि.11 – अमरावती सहित विदर्भ को पुणे से जोडने हेतु वंदे भारत ट्रेन शुरु कर दी गई है. वहीं अब बहुत जल्द अमरावती को हवाई मार्ग के जरिए पुणे से जोडने का भी प्रयास किया जाएगा तथा अमरावती-पुणे डायरेक्ट फ्लाईट उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि अमरावती सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र को आधुनिक विकास की धारा के साथ जोडा जा सके, इस आशय का प्रतिपादन राज्य के राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा किया गया. गत रोज स्थानीय विभागीय क्रीडा संकुल में कुश्ती की मैट एवं अन्य क्रीडा साहित्य का वितरण करने के साथ ही मंत्री बावनकुले के हाथों विविध क्रीडा प्रकारो में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर उपलब्धिया हासिल करनेवाले खिलाडियों का सत्कार किया गया. इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मंत्री बावनकुले ने उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ यह भी कहा कि, अमरावती बडी तेजी के साथ क्रीडा नगरी के तौर पर अपनी पहचान बना रही है. ऐसे में यहां से अंतर्राष्ट्रीय व ओलिम्पियन खिलाडी तैयार करने हेतु तमाम आवश्यक प्रयास किए जाएंगे. जिसके तहत अमरावती में क्रीडा साहित्य व मैदानों के साथ ही आवश्यक निधि को भी तुरंत मंजूरी दी जाएगी.
इस समय अपने संबोधन में पालकमंत्री बावनकुले नेे यह भी कहा कि, अमरावती के खिलाडियों हेतु हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनप्रतिनिधियों सहित संभागीय आयुक्त व जिलाधीश ने उनके हस्ताक्षर की प्रतीक्षा किए बिना निधि को मंजूरी दे देनी चाहिए और वे अपने मंत्रालय से ऐसे कामों के लिए सहर्ष निधि देने हेतु तैयार है. साथ ही उनकी ओर से खिलाडियों के लिए निधि सहित क्रीडा साहित्य व सुविधा तथा सुसज्जित क्रीडांगण उपलब्ध कराने के काम में कभी कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.
जिला क्रीडा संकुल के बैडमिंटन हॉल में सुबह 10.30 बजे आयोजित कार्यक्रम में जिले की 14 तहसीलों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर कुश्ती मैट तथा धनुर्धरों को आंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रीडा साहित्य वितरित किया गया. इस समय पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने यह भी कहा कि, बदलते समय के अनुरुप अब मिट्टी से जुडा खेल रहनेवाली कुश्ती मैट पर होने लगी है. यद्यपि मिट्टी के अखाडे वाली कुश्ती का अब भी महत्व है. परंतु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैट वाली कुश्ती होती है. इसी तरह अन्य क्रीडा प्रकारो में भी काफी अधिक बदलाव हुए है. जिसके चलते आगामी समय में अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी तैयार करने हेतु उन्हें मौजूदा दौर की जरुरत की हिसाब से क्रीडा साहित्य उपलब्ध कराया जाएगा.
इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधान परिषद सदस्य संजय खोडके, विधायक सुलभा खोडके, रवि राणा व राजेश वानखडे, संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल, जिलाधीश आशीष येरेकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता महापात्र, जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, हव्याप्रमं के कार्यकारी अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे व सचिव डॉ. माधुरी चेंडके, अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक डॉ. संजय तिरथकर एवं शिव छत्रपति क्रीडा पुरस्कार विजेता सदानंद जाधव बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे.
* मेलघाट में पर्यटन विकास हेतु दी जाएगी निधि
विदर्भ का नंदनवन कहे जाते चिखलदरा सहित प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर रहनेवाले मेलघाट के 4 स्थानों का इटो टुरिझम अंतर्गत विकास किया जाएगा. जिसके तहत प्रत्येक स्थान पर पर्यटन सुविधाओं के विकास हेतु 30-30 करोड रुपयों की निधि उपलब्ध कराई जाएगी. ताकि यहां पर पर्यटन व्यवसाय को गतिमान किया जा सके. ऐसे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने चिखलदरा व कोलकास सहित 4 स्थानों को चुनकर विकास कामों को प्रस्तावित करना चाहिए.
* व्यायामशालाओं व क्रीडांगणों हेतु निधि में वृद्धि
इस समय जिला पालकमंत्री ने यह भी कहा कि, अब तक व्यायामशालाओं व क्रीडांगणों को केवल 7 लाख रुपयों की निधि दी जाती थी. जो काफी हद तक अपर्याप्त है. ऐसे में अब व्यायामशाला के निर्माण हेतु 15 लाख रुपए व साहित्य खरीदी हेतु 15 लाख रुपए, ऐसे कुल 30 लाख रुपए दिए जाएंगे. साथ ही क्रीडांगणों के विकास हेतु निधि को बढाकर 25 लाख रुपए किया गया है. जिसके चलते आधुनिक व्यायामशालाएं व दर्जेदार क्रीडांगण उपलब्ध हो सकेंगे. इसके अलावा अमरावती में क्रीडा सुविधाओं का विकास करने हेतु सीएसआर फंड से जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय को 6 करोड रुपए उपलब्ध कराए जानेवाले है. साथ ही विभागीय क्रीडा संकुल व जिला क्रीडा संकुल के रखरखाव हेतु आवश्यक रहनेवाली 2 करोड रुपयों की निधि पालकमंत्री एवं जिलाधीश के खातों में उपलब्ध रहनेवाली रकम में से उपलब्ध कराई जाएगी.
* पालकमंत्री का चांदी की गदा देकर किया गया सत्कार
इस आयोजन के दौरान हव्याप्रमं एवं कुश्तीगीर परिषद द्वारा जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को चांदी की गदा देकर सम्मानित किया गया. साथ ही पालकमंत्री बावनकुले के हाथों कई खिलाडियों का भावपूर्ण सत्कार किया गया.

Back to top button