कल से कैट का स्वदेशी जागरण अभियान
16 अगस्त तक शहर में जगह-जगह पर किया जाएगा जनजागरण

* राष्ट्रीय स्तर पर चलेगा ‘भारतीय सामान, हमारा अभिमान’ उपक्रम
अमरावती /दि.11 – कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हाल ही में दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए बी.सी. भरतिया की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय महासचिव व सांसद प्रवीण खंडेलवाल की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुई. इस बैठक में कश्मीर से कन्याकुमारी तक के करीब 150 सदस्य शामिल हुए. बैठक में स्वदेशी जनजागरण के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चलाने एवं उपभोक्ताओं में राष्ट्रीय भावना जगाने का संकल्प लिया गया. देश के 9 करोड़ व्यापारी एवं 46 हजार व्यापारी संगठन इस आंदोलन में शामिल होंगे. बैठक में यह चिंता व्यक्त की गई कि ऑनलाइन व्यापार के बढ़ते प्रभाव से स्थानीय खुदरा व्यापारियों की स्थिति कमजोर हो रही है. उपभोक्ताओं से अपील की गई कि वे अपनी खरीददारी स्थानीय दुकानदारों से करें, जिससे धन गांव या शहर में ही घूमे और स्थानीय विकास के साथ नागरिकों को आर्थिक मजबूती मिले.
कैट का यह अभियान केवल नारा नहीं, बल्कि सोच और संकल्प का प्रतीक है. इसी उद्देश्य से उ-खढ ने स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय मजदूर संघ सहित कई संस्थाओं के साथ मिलकर एक माह तक जनजागरण अभियान चलाने की योजना बनाई है. जिसके तहत अमरावती में कल 12 अगस्त को शाम 4 बजे, सक्कर साथ चौक में होलसेल व रिटेल व्यापारी वोकल फॉर लोकल के संदेश के साथ फलक लेकर जनजागरण करेंगे. वहीं 14 अगस्त को शाम 4:30 बजे तखतमल इस्टेट में जनजागरण कार्यक्रम होगा. इसके अलावा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर सुबह भव्य रैली निकाली जाएगी, जो इर्विन चौराहे से शुरु होकर मालवीय चौक, जयस्तंभ, शाम चौक, राजकमल चौक, राजापेठ होते हुए कैट कार्यालय पर पहुंचेगी. जहां पर इस रैली का समापन होगा. इसके उपरांत 16 अगस्त को शाम 4:30 बजे स्थानीय होलसेल मेडिकल मार्केट में जनजागरण आयोजन किया जाएगा. साथ ही शेष दिनों में शहर के विभिन्न व्यापारी क्षेत्रों में रैलियों का आयोजन चलता रहेगा.
कैट के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्याम शर्मा, विदर्भ अध्यक्ष विनोद कलंत्री, अमरावती जिलाध्यक्ष गोविंद सोमाणी, महामंत्री आत्माराम पूरसवानी, संरक्षक पुरण हबलानी सहित सभी पदाधिकारियों ने व्यापारियों से इस राष्ट्रव्यापी स्वदेशी अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया है.





