बडनेरा से अब पुणे के लिए एक दर्जन ट्रेनें

इनमें से अधिकांश सुविधाएं डेली

* विद्यार्थियों और व्यापारियों की बल्ले- बल्ले
* उत्साही युवाओं ने बुक कराई वंदे भारत की अधिकांश सीटें
अमरावती/ दि. 11 – पश्चिम विदर्भ के हजारों युवाओं के पुणे में जॉब और उच्च शिक्षा के लिए आने जाने की अधिकता को देखते हुए यात्री ट्रेनों की मांग की जाती थी. अब रविवार से शुरू हुई अजनी- पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ अकेले बडनेरा से एक दर्जन से अधिक गाडियों की सुविधा हो गई है. जिस पर व्यापारियों के साथ ही विद्यार्थियों तथा अभिभावक वर्ग ने प्रसन्नता जताई है. यहां उल्लेखनीय है कि अमरावती मॉडल रेलवे स्टेेशन से ही सप्ताह में दो दिन, चार दिन सीधी ट्रेन सुविधा पुणे के लिए हो चुकी है.
पश्चिम विदर्भ के यात्री अधिक
पश्चिम विदर्भ में औद्योगिक विकास के अभाव में लगभग सभी फैकल्टी के इंजीनियर्स विशेषकर सॉफ्टवेयर और अन्य उच्च शिक्षित युवाओं को नौकरी के लिए पुणे सहित अन्य बडे शहरों का आसरा लेना पडा. क्षेत्र के हजारों युवा न केवल वहां जॉब पा चुके हैं, उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. कई ने पुणे में घर बसा लिए हैं. ऐसे में यात्री सुविधा की खातिर सीधे पुणे ट्रेन की डिमांड बढी थी. समय के साथ अमरावती से पुणे गाडियां शुरू की गई. जो समस्त पश्चिम विदर्भ अकोला, वाशिम, मूर्तिजापुर, बुलढाणा, शेगांव के यात्रियों के लिए बडा सुविधाजनक हो गया है. इस रूट की पुणे जानेवाली सभी ट्रेनों को भरपूर ट्रैफिक मिला है.
अब तक यह ट्रेनें प्रारंभ
रविवार 10 अगस्त को शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस 26102/ 1 के पहले अमरावती बडनेरा मिलाकर एक दर्जन रेलगाडियां उपलब्ध हो चुकी है. जिसमें 22142 नागपुर-पुणे हमसफर, 12130 हावडा- पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, 22118 अमरावती- पुणे एसी सुपरफास्ट , 11406 अमरावती- पुणे वाया लातूर, 12114 नागपुर-पुणे गरीब रथ, 12136 नागपुर- पुणे सुपरफास्ट, 12849 बिलासपुर-पुणे सुपरफास्ट , 22152 काजीपेठ- पुणे सुपरफास्ट, 22124 अजनी- पुणे एसी सुपरफास्ट, 22140 अजनी- पुणे सुपरफास्ट, 22845 पुणे- हटिया सुपरफास्ट, 11026 अमरावती-पुणे एक्सप्रेस का समावेश है. अधिकांश ट्रेने रोजाना चलाई जा रही है. वहीं नागपुर- पुणे गरीब रथ, नागपुर-पुणे सुपरफास्ट जैसी गाडियां सप्ताह में 3-3 दिन और नागपुर- पुणे सुपरफास्ट सप्ताह में 1 दिन सेवाएं दे रही है.
सभी के लिए सुविधापूर्ण
पुणे के लिए कुछ वर्ष पहले तक विद्यार्थियों और व्यापारियों को ट्रैवल बसों तक निर्भर रहना पडता था. अब वह बात नहीं रह गई है. अब काफी ट्रेनें होने से अभिभावक भी पाल्यों को रेलगाडी की यात्रा को प्राथमिकता देने कहते हैं. हालांकि अभी भी बडे प्रमाण में ट्रैवल बसें नागपुर, अमरावती से सीधे पुणे के लिए सेवाएं दे रही है. उनकी यात्रा रात के समय होने से कामकाजी लोग और विद्यार्थी ट्रैवल बसों से सफर करना पसंद करते हैं. बहरहाल वंदे भारत जैसी आधुनिक यात्री ट्रेन बडनेरा से शुरू होने के कारण अमरावती और पश्चिम विदर्भ के यात्रियों को सुकून मिला है.्

Back to top button