श्री अग्रसेन स्मारक समिति के चुनाव में श्री अग्रसेन नवनिर्माण पैनल ने रचा इतिहास
संपादक अनिल अग्रवाल भारी बहुमत से हुए अध्यक्ष निर्वाचित

* श्री अग्रसेन स्मारक समिति की 21 में से 17 सीटें अग्रसेन नवनिर्माण पैनल ने जीती
* प्रतिस्पर्धी अग्रसेन परिवर्तन पैनल को मिली केवल 4 सीटों पर सफलता
* परिवर्तन पैनल के कई दिग्गज दावेदार हुए धराशायी, देर रात घोषित हुए नतीजे
* नतीजे घोषित होते ही ढोल-ताशे व आतिषबाजी के साथ नवनिर्वाचितों का हुआ सत्कार
* नवनिर्वाचित अध्यक्ष के हाथों सभी नवनिर्वाचितों को दिए गए निर्वाचन प्रमाणपत्र
अमरावती/दि.11 – अग्रवाल समाज की शीर्षस्थ संस्था श्री अग्रसेन स्मारक समिति में वर्ष 2025-2028 हेतु त्रैवार्षिक कार्यकाल के लिए नई कार्यकारिणी का चयन करने हेतु कल रविवार 10 अगस्त को स्थानीय रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई. श्री अग्रसेन स्मारक समिति की 21 सदस्यीय कार्यकारिणी हेतु दो पैनल आमने-सामने थे. जिसमें दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल के नेतृत्ववाले श्री अग्रसेन नवनिर्माण पैनल ने 21 में से 17 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए एकतरह से इतिहास रच दिया. साथ ही पैनल का नेतृत्व कर रहे संपादक अनिल अग्रवाल भी भारी बहुमत के साथ विजयी हुए. जिन्हें 162 वोट मिले. वहीं उनके प्रतिद्वंदी एवं अध्यक्षपद हेतु परिवर्तन पैनल के प्रत्याशी परमानंद सिंघानिया को केवल 107 वोट हासिल हो पाए.
बता दें कि, 66 वर्षों का शानदार इतिहास रखनेवाली श्री अग्रसेन स्मारक समिति को अमरावती में रहनेवाले अग्रवाल समाजबंधुओं की शीर्षस्थ ईकाई माना जाता है, जो समाज की सभी चल व अचल संपत्तियों की देखरेख का जिम्मा हासिल रखती है. ऐसे में इस समिति के चुनाव को अग्रवाल समाज के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था. खास बात यह भी रही कि, इस समिति में 15 साल बाद चुनाव हुए है और चुनाव के नतीजे अपेक्षा के अनुरुप एकतरफा ही रहे. क्योंकि 21 में से 17 सीटों पर संपादक अनिल अग्रवाल के नेतृत्ववाले अग्रसेन नवनिर्माण पैनल ने शानदार जीत हासिल की और जिन 4 सीटों पर परिवर्तन पैनल के प्रत्याशियों को जीत मिली, उन सीटों पर हार-जीत का फैसला महज 5 से 10 वोटों के फर्क से हुआ. ऐसे में यदि 2-4 वोट भी इधर-उधर हो जाते तो अग्रसेन नवनिर्माण पैनल क्लीन स्वीप भी कर सकता था.
बता दें कि, श्री अग्रसेन स्मारक समिति के चुनाव हेतु रविवार 10 अगस्त को सुबह 10 बजे से रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में मतदान की प्रक्रिया शुरु हुई. जो दोपहर 4 बजे तक चली. इस चुनाव में कुल 272 मतदाता थे. जिसमें से 4 मतदाताओं को छोडकर शेष सभी मतदाताओं ने बडे उत्साह के साथ हिस्सा लिया. इन मतदाताओं में अमरावती निवासी समाजबंधुओं के साथ ही अकोला, नागपुर, पुणे, भोपाल, हैदराबाद, यवतमाल व खामगांव आदि शहरों से वास्ता रखनेवाले मतदाताओं का भी समावेश था. जिन्होंने अपने समाज की शीर्षस्थ संस्था की कार्यकारिणी का चयन करने हेतु बाकायदा अमरावती आकर अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया. शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलने के उपरांत शाम 7 बजे मतगणना का काम शुरु हुआ. जो रात करीब 1.30 बजे तक चलता रहा. मतगणना का काम पूरा होने के उपरांत निर्वाचन अधिकारियों द्वारा इस चुनाव के नतीजे घोषित किए गए. जिसके मुताबिक श्री अग्रसेन नवनिर्माण पैनल के 21 में से 17 प्रत्याशी विजयी रहे. वहीं महाराजा अग्रसेन परिवर्तन पैनल के 4 प्रत्याशी वोटों के मामूली अंतर से चुनाव जीते.
देर रात घोषित नतीजों के मुताबिक श्री अग्रसेन स्मारक समिति के अध्यक्षपद हेतु हुए चुनाव में श्री अग्रसेन नवनिर्माण पैनल के प्रत्याशी व दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल जुगलकिशोर अग्रवाल ने 162 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की. वहीं उनके प्रतिस्पर्धी व परिवर्तन पैनल के प्रत्याशी परमानंद रामअवतार सिंघानिया को 107 वोट मिले. इसके अलावा 2 उपाध्यक्ष पदों में से एक पद पर अग्रसेन नवनिर्माण पैनल के राजेंद्र बिहारीलाल अग्रवाल व दूसरे पद पर परिवर्तन पैनल के वीरेंद्र भालचंद्र गणेडीवाल ने जीत दर्ज की. वहीं कोषाध्यक्ष पद पर परिवर्तन पैनल के कैलाश मोतीलाल ककरानिया निर्वाचित हुए. इसके अलावा 17 कार्यकारिणी सदस्य पदों पर अग्रसेन नवनिर्माण पैनल के गजेंद्र शिवप्रसाद केडिया, संजय देवेंद्रकुमार अग्रवाल (पूनम), भरत श्रीराम अग्रवाल, शशीकांत मधुसूदन झुनझुनवाला, हनुमान रामचंद्र अग्रवाल, मनीष विजय अग्रवाल (धामोरीवाला), प्रशांत घनश्यामदास अग्रवाल (भिवसरिया), डॉ. सतीश विश्वनाथ अग्रवाल, राजेश मोहनलाल अग्रवाल, श्रीराम गोवर्धनदास नांगलिया, राजेंद्र मदनलाल केडिया, संकेत सतीश गोयनका, सुनील नवरंगलाल अग्रवाल व कैलाश जीवनराम केडिया तथा परिवर्तन पैनल के पवन बजरंगलाल अग्रवाल (चुडीवाला) व संजय श्यामलाल नांगलिया निर्वाचित हुए.
इस चुनाव में मतदान व मतगणना की प्रक्रिया को सुचारु रुप से संपन्न कराने हेतु निर्वाचन अधिकारी के तौर पर दीपक अग्रवाल, अनिल नरेडी व नंदकिशोर कलंत्री ने बडे ही शानदार ढंग से जिम्मा संभाला. जिनकी देखरेख में चुनाव की प्रक्रिया पारदर्शक तरीके व लोकतांत्रिक पद्धति से संपन्न हुई.
* पहले से ही नवनिर्माण पैनल की जीत दिखाई दे रही थी तय
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, जैसे ही यह तय हुआ कि, श्री अग्रसेन स्मारक समिति की नई कार्यकारिणी का चयन करने हेतु चुनाव होना तय है और जैसे ही संपादक अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में समाज के प्रबुद्धजनों ने एकजुट होकर श्री अग्रसेन नवनिर्माण पैनल के तौर पर इस चुनाव में हिस्सा लेने का निर्णय लिया, तो इस पैनल की ओर से अध्यक्षपद के दावेदार रहनेवाले संपादक अनिल अग्रवाल सहित सभी प्रत्याशियों की दावेदारी को समाजबंधुओं की ओर से जबरदस्त प्रतिसाद मिलना शुरु हुआ. जिसे देखते हुए पहले से ही यह अनुमान लगाया जाने लगा था कि, इस चुनाव में अग्रसेन नवनिर्माण पैनल की जीत पूरी तरह से तय है. वहीं कल रविवार 10 अगस्त को पूरी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुए संपन्न कराए गए चुनाव में भी अग्रवाल समाज के संपन्न, प्रबुद्ध एवं नई सोच वाले मतदाताओं ने श्री अग्रसेन नवनिर्माण पैनल के पक्ष में जबरदस्त वोटिंग करते हुए इस पैनल को स्पष्ट बहुमत दिया. जिसकी बदौलत नवनिर्माण पैनल ने 21 में से 17 सीटों पर शानदार जीत हासिल की. वहीं शेष 4 सीटों पर भी नवनिर्माण पैनल के प्रत्याशियों को अच्छे-खासे वोट मिले. परंतु उन्हें 5 से 10 वोटों के मामूली अंतर से हार का सामना करना पडा अन्यथा अग्रसेन नवनिर्माण पैनल इस चुनाव में क्लीन स्वीप भी कर सकता था.
* हर आयु वर्ग के प्रत्याशी हुए है विजयी
खास बात यह भी रही कि, श्री अग्रसेन नवनिर्माण पैनल ने अग्रवाल समाज के उत्थान हेतु कार्य करने की इच्छा रखनेवाले प्रत्येक आयु वर्ग के इच्छुकों को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा था. साथ ही इस पैनल के प्रत्याशियों ने समाज के प्रबुद्धजनों का भी समावेश था. जिसमें से विगत 32 वर्षों से पत्रकारिता एवं सामाजिक क्षेत्र में उपलब्धिपूर्ण व उल्लेखनीय योगदान दे रहे संपादक अनिल अग्रवाल अध्यक्षपद पर निर्वाचित हुए है. वहीं शेष पदाधिकारियों व सदस्यों में दो डॉक्टरों व एक शिक्षा संस्था संचालक के साथ ही 70 वर्ष से अधिक आयु वाले 6 वरिष्ठों का भी समावेश है. इसके अलावा 25 से 50 वर्ष की आयु वाले युवा एवं मध्यम आयु वर्ग से वास्ता रखनेवाले प्रत्याशी भी निर्वाचित हुए है. ऐसे में श्री अग्रसेन स्मारक समिति की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को सर्वसमावेशक कहा जा सकता है.

* चुनाव खत्म हुआ, अब सभी साथ मिलकर काम करेंगे
बीती रात करीब डेढ बजे के आसपास श्री अग्रसेन स्मारक समिति के चुनावी नतीजे घोषित होते ही समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल ने इस जबरदस्त व ऐतिहासिक जीत के लिए सभी समाजबंधुओं के प्रति आभार ज्ञापित करने के साथ ही कहा कि, समाजबंधुओं ने श्री अग्रसेन नवनिर्माण पैनल के प्रति पूरा भरोसा जताते हुए हम सभी को एक बडी जिम्मेदारी सौंपी है. जिसका हम सभी को निर्वहन करना है. इस समय नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने यह भी कहा कि, वे कतई नहीं चाहते थे कि, श्री अग्रसेन स्मारक समिति की कार्यकारिणी के लिए चुनाव कराए जाए, बल्कि उनका यह मानना था कि, कार्यकारिणी का चयन सर्वसम्मति से होना चाहिए. परंतु कुछ लोगों की जिद के चलते चुनाव कराए जाने की नौबत आन पडी. परंतु अब चूंकि चुनाव निपट चुके है. अत: चुनावी प्रतिद्वंदिता को पीछे छोडकर सभी समाजबंधुओं को नवनिर्वाचित कार्यकारणी के साथ मिलकर पूरी एकजुटता के साथ काम करना होगा और नवनिर्वाचित कार्यकारिणी भी बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी घटकों को साथ लेकर चलेगी. इस समय नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने यह भी कहा कि, श्री अग्रसेन नवनिर्माण पैनल का मुख्य एजेंडा मौजूदा अग्रसेन भवन का व्यवस्थित संचालन करने के साथ ही नए भवन का निर्माण करना है. इसके अलावा बेहद क्लिष्ट हो चुके समिति के संविधान में आवश्यक सुधार करते हुए नए सदस्यों का पंजीकरण करना है. इसके अलावा समिति में सन 1982 से चेंज रिपोर्ट भी पेंडींग है. इस काम को भी जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा.
* चुनाव टालने को लेकर हुए थे पूरे प्रयास
यहां यह भी विशेष उल्लेखनीय है कि, श्री अग्रसेन स्मारक समिति के त्रैवार्षिक चुनाव करीब 15 वर्षों के अंतराल पश्चात हुए है. परंतु इस चुनाव को भी टालने के प्रयास समाज के कुछ बुजूर्गों द्वारा अंतिम समय तक की गई थी. लेकिन ऐसे प्रयासों से बात कुछ बनी नहीं और तमाम विरोधों को दरकिनार करते हुए गत रोज श्री अग्रसेन स्मारक समिति के चुनाव लोकतांत्रिक पद्धति एवं पारदर्शक तरीके से संपन्न हुए. साथ ही समाजबंधुओं के समक्ष नई सोच व जबरदस्त जोश लेकर अपनी दावेदारी के साथ उतरे संपादक अनिल अग्रवाल के नेतृत्ववाले श्री अग्रसेन नवनिर्माण पैनल को शानदार जीत हासिल हुई. इसके चलते कहा जा सकता है कि, अब श्री अग्रसेन स्मारक समिति ने एक नए दौर का सुत्रपात हुआ है.
* रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में सुबह 10 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरु हुई, जो शाम 4 बजे तक चलती रही.
* मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद शाम 7 बजे से मतगणना का काम प्रारंभ हुआ.
* खास बात यह रही कि, मतगणना पारदर्शी तरीके से इन कैमरा हुई. साथ ही मतगणना स्थल पर बडी स्क्रीन लगाई गई थी.
* प्रत्येक पद हेतु हुए मतदान की गिनती करने के लिए मतगणना के 6 राउंड हुए.
* रविवार को अवकाशवाले दिन पर लिए गए चुनाव के चलते मतदान एवं मतगणना के समय समाजबंधुओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.
* देर रात 1.30 मतगणना का काम समाप्त होने के उपरांत तडके 3 बजे विजयी उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए.
* चुनाव नतीजे जानने के लिए अग्रबंधू बडी संख्या में मतगणना स्थल पर देर रात तक डटे हुए थे.
* चुनाव नतीजों की घोषणा होते ही अग्रसेन भवन के समक्ष विजयी प्रत्याशियों द्वारा जोरदार आतिशबाजी की गई.
* ढोल ताशों के निनादों में विजयी उम्मीदवारों के समर्थक नाचते-झूमते हुए हर्ष व्यक्त कर रहे थे.
* चुनाव स्थल पर अग्रसेन भवन के बाहर दोनों पैनल के भव्य पंडाल लगाए गए थे.





