दुर्घटना में पत्नी की मृत्यु के बाद किसी ने सहायता नहीं की

बेबस पति रोता बिलखता दुपहिया पर शव बांधकर ले गए

* नागपुर- जबलपुर महामार्ग की वेदनादायी घटना
* सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो
नागपुर/दि. 11- रक्षाबंधन के लिए वह अपनी पत्नी को भाई के घर ले जाने रवाना हुआ. घर से गांव कुछ किमी दूरी पर ही रहने से दोनों दुपहिया से रवाना हुए. लेकिन काल ने कदाचित कुछ अलग ही तय कर रखा था. बीच रास्ते में ट्रक की टक्कर में पत्नी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और तभी मूसलाधार बारिश भी शुरू हो गई. झमाझम बारिश में पत्नी का शव महामार्ग पर ही पडा देख उसे अस्पताल ले जाने के लिए मार्ग से गुजरनेवाले सभी वाहन चालकों से हाथ जोडकर सहायता के लिए रोता- बिलखता रहा. लेकिन कोई भी सामने नहीं आया. आखिरकार हताश पति अपनी पत्नी का शव दुपहिया पर बांधकर कोराडी की दिशा में रवाना हो गया. रौंगटे खडे कर देनेवाली यह घटना नागपुर से केेवल 50 किमी दूरी पर सावनेर के पास रविवार को दोपहर में 2.30 से 3 बजे के दौरान घटित हुई. लोगों द्बारा सहायता न करने से पत्नी का शव दुपहिया से बांधकर ले जाने की नौबत आनेवाले युवक का नाम अमित यादव है.
अमित की पत्नी ग्यारसी यादव मध्यप्रदेश के शिवनी जिले में आनेवाले करणपूर गांव की मुल रहनेवाली है. 10 वर्ष पूर्व उसका विवाह अमित भूरा यादव (35) के साथ हुआ था. तब से यह दम्पति सावनेर के पास लोणारा में रहते थे. रक्षाबंधन का पर्व रहने से उसकी पत्नी ग्यारसी ने भाई को राखी बांधने मायके लेकर जाने का अनुरोध पति अमित से किया. दोनों एमएच 40/ डीबी 1983 क्रमांक की दुपहिया से करणपुर की तरफ रवाना हुए. देवलापार थाना क्षेत्र में आनेवाले मोरफाटा परिसर में पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे आयशर ट्रक ने अमित की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रक की चपेट में आने से ग्यारसी की घटनास्थल पर ही मृत्यू हो गई. उसी समय मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. पत्नी खून से सनी अवस्था में महामार्ग पर पडी देख अमित नागरिकों को हाथ जोडकर गाडी रोकने का अनुरोध करने लगा. मार्ग से गुजर रहे सैंकडों वाहनों में से किसी ने भी अपना वाहन नहीं रोका और ना ही किसी का दिल पसीजा. आखिरकार हताश अमित यादव ने खूद को संभालते हुए पत्नी ग्यारसी का शव दुपट्टे से दुपहियां पर बांधा और उसी अवस्था में वह कोराडी की तरफ रवाना हो गया. इस घटना की जानकारी किसी ने कोराडी पुलिस को दी. तत्काल महामार्ग पुलिस ने उसका पीछा कर उसे रोकने का प्रयास किया. पुलिस पीछा कर रही है इस भय से वह और तेज रफ्तार से अपना वाहन दौडाता रहा. पुलिस ने आखिरकार उसे रोका और ग्यारसी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागपुर के मेयो अस्पताल में भेज दिया. यह घटना देवलापार थाना क्षेत्र की रहने से मामले की जांच देवलापार पुलिस को सौंप दी गई है. इस घटना का वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Back to top button