13 व 14 को भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अमरावती/दि.11 – विगत कुछ दिनों से अमरावती शहर व जिले सहित समूचे विदर्भ व राज्य में बारिश का जोर कुछ हद तक सुस्त हो गई है. लेकिन अब मौसम विभाग ने आगामी 13 व 14 अगस्त को विदर्भ क्षेत्र सहित राज्य के कई इलाको में भारी व मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही अलर्ट जारी करते हुए यह भी कहा है कि, 13 व 14 को जहां तक संभव हो लोगबाग अपने घरों से बाहर ही न निकले. क्योंकि इस दौरान भारी व मूसलाधार वर्षा की वजह से वर्षाजनिक हादसे घटित होने की भी पूरी आशंका है.
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक परसों बुधवार 13 अगस्त को बंगाल की खाडी में वायव्य दिशा की ओर कम दबाव वाला पट्टा बन सकता है. जिसके तहत 13 व 14 अगस्त के दौरान विदर्भ व कोंकण क्षेत्र सहित राज्य में कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसमें से विदर्भ क्षेत्र के यवतमाल व गढचिरोली जिलो में जबरदस्त बारिश होने की पूरी संभावना जताई गई है. जिसके चलते मौसम विभाग ने 13 व 14 अगस्त को सभी लोगों से अपने-अपने घरों पर ही रहने हेतु कहा है.

Back to top button