अच्छाई का पाठ बढ़ाने वाले चला रहे हुक्का पार्लर व चक्री जुआ

युवाओं को लगा रहे मादक पदार्थों के सेवन व जुआ खेलने की लत

अमरावती/दि.11 – गत रोज शहर पुलिस ने स्थानीय रायली प्लॉट परिसर में सतीधाम मंदिर के पास रहनेवाले प्रमेंद्र शर्मा के घर की उपरी मंजिल पर छापा मारकर वहां चल रहे ‘काफिला’ नामक हुक्का पार्लर को पकडा. जहां पर कई युवा अलग-अलग फ्लेवर वाली सुगंधित तंबाकू का हुक्का के जरिए सेवन कर रहे थे. खास बात यह भी है कि, प्रमेंद्र शर्मा नामक व्यक्ति एक हिंदुत्ववादी संगठन के साथ जुडा हुआ है तथा अक्सर ही संस्कारो, परंपराओं व संस्कृति की दुहाई देते हुए युवाओं को अच्छाई का पाठ पढाने का दावा व दिखावा भी करता है. वहीं उसके घर में नशे व मादक पदार्थों का व्यवसाय चलने की बात अब उजागर हुई है. इसके साथ ही हाल-फिलहाल के दौरान अमरावती शहर पुलिस ने शहर में एक के बाद एक ऐसे लोगों का भी भंडाफोड किया है, जो समाज में सफेदपोश बनकर घुमते है. लेकिन असल में ऑनलाइन लॉटरी की आड लेते हुए चक्री जुआ का व्यवसाय चला रहे है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, समाज के समक्ष खुद को अच्छाई का उदाहरण बतानेवाले लोग ही समाज के युवाओं को मादक पदार्थों व ऑनलाइन जुए के जाल में फंसा रहे है.
बता दें कि, अमरावती के पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने अमरावती में अपना पदभार संभालते ही शहर में चलनेवाले अवैध धंधों के खिलाफ जबरदस्त तरीके से मोर्चा खोल रखा है. साथ ही इन दिनों अपराध शाखा यूनिट-2 के दल ने अवैध धंधों के खिलाफ एक के बाद एक धडाधड कार्रवाईयां करनी शुरु की है. जिसके तहत हाल-फिलहाल के दिनों में एमडी ड्रग, स्पा सेंटर व चक्री जुआ के खिलाफ कई कार्रवाईयां करने के साथ ही गत रोज शहर पुलिस ने शहर के बीचोबीच चल रहे काफिला नामक हुक्का पार्लर पर दबिश दी और वहां से कई युवाओं को अलग-अलग तरह से सुगंधित फ्लेवर वाले कश खींचते हुए गिरफ्तार किया.
यहां यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि, ऑनलाइन चक्री जुआ, स्पा व मसाज पार्लर तथा हुक्का पार्लर सहित पब जैसे स्थानों पर समाज के साधन संपन्न व संभ्रांत घरों के लोगों का ही आना-जाना होता है. क्योंकि इन बडे-बडे शौक को पूरा करने के लिए अच्छे-खासे पैसों की भी जरुरत होती है. जहां पर पुलिस द्वारा दबिश दिए जाने के बाद ऐसे साधन संपन्न व संभ्रांत घराने के लोगों को पुलिस के हत्थे चढने के साथ ही जेल की हवा भी खानी पडती है. क्योंकि इन दिनों ऐसी कार्रवाईयों के दौरान पकडे जानेवाले लोगों में से शहर पुलिस द्वारा किसी को भी बख्शा नहीं जा रहा.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती शहर पुलिस ने ऑनलाइन चक्री जुआ, स्पा सेंटर की आड में चलनेवाले देह व्यापार, एमडी ड्रग तस्करी तथा पब में आयोजित होनेवाली फेक वेडींग पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलने के साथ-साथ ई-सिगरेट बेचनेवाले पानठेलों व हुक्का पार्लरों के खिलाफ भी जमकर मोर्चा खोल रखा है. जिसके तहत पुलिस ने शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित हुक्का पार्लरों पर छापा मारा और कई लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें हुक्का पार्लर संचालक, प्रबंधक और ग्राहक शामिल हैं. पुलिस ने छापों के दौरान बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए. इनमें प्रतिबंधित विविध फ्लेवर का तंबाकू, ई-सिगरेट, सिगरेट और हुक्का पॉट शामिल हैं. पुलिस ने अवैध व्यवसाय में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की है. इनमें अच्छे खासे रुतबेवाले लोग भी शामिल हैं, जिन्हें जेल की हवा खानी पड़ रही है. अमरावती पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ एक कड़ा संदेश गया है. पुलिस की इस पहल से शहर को नशा मुक्त बनाने में मदद मिलेगी और युवाओं को गलत रास्ते से बचाया जा सकेगा.

* कहीं पर भी अवैध व्यवसाय चलने की पुलिस को दे सूचना
अवैध व्यवसायों के खिलाफ जमकर मोर्चा खोल चुके शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को भी कहीं पर भी किसी भी तरह का कोई अवैध व्यवसाय चलने अथवा अवैध हुक्का पार्लर या नशीले पदार्थों की बिक्री-सेवन से संबंधित कोई जानकारी मिले, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें. पुलिस ऐसे मामलों में तेजी से कार्रवाई करेगी और आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.

Back to top button