जिला अस्पताल में जलसंकट
पानी के लिए मरीज के रिश्तेदार भटक रहे, कर्मचारी भी परेशान

अमरावती /दि.12 – जिला सामान्य अस्पताल में पिछले एक माह से पानी की गंभीर समस्या मरीज के रिश्तेदार, अस्पताल की परिचारिका और कर्मचारियों को महसूस हो रही है. यहां के अनेक वार्ड में इस्तेमाल करने भी पानी नहीं आ रहा है. आईसीयू विभाग में भी यह समस्या है. रात को पानी न मिलने से पानी के लिए मरीज के रिश्तेदारों को एक वार्ड से दूसरे वार्ड भटकना पडता है.
जिला अस्पताल में हर दिन हजारों की संख्या मरीज उपचार के लिए आते है तथा सैकडों मरीजों को यहां भर्ती किया जाता है. इस कारण यहां के सभी वार्ड मरीजों से हाऊस फुल दिखाई देते है. जिला अस्पताल में 24 घंटे पानी उपलब्ध रहना आवश्यक है. लेकिन अस्पताल में पेयजल तो मिलता ही नहीं है, लेकिन इस्तेमाल करने का पानी भी न मिलने की शिकायते बढ गई है. वार्ड क्रमांक 7 नेत्र विभाग, वार्ड क्रमांक 5 बालरोग विभाग, वार्ड क्रमांक 3, 6, 10 इस मेडीकल विभाग में पानी की गंभीर समस्या से मरीज, उनके रिश्तेदार तथा यहां कार्यरत कर्मचारियों को जुझना पड रहा है तथा अस्पताल के आईसीयू विभाग में भी पानी की समस्या कभी-कभी महसूस होती दिखाई देती है.
* निर्माणकार्य की तरफ छोडा पानी
जिला अस्पताल में 50 बेड की आईसीयू इमारत का निर्माण किया जा रहा है. इस कारण इस निर्माण कार्य के लिए आवश्यक पानी उपलब्ध करने के लिए जिला अस्पताल का पानी इस्तेमाल किए जाने से पानी की समस्या निर्माण होने की चर्चा अस्पताल परिसर में है.
* पानी के अभाव में वार्ड में गंदगी
इस्तेमाल का पानी भी अस्पताल में न मिलने से कुछ वार्ड के स्वच्छता गृह में गंदगी का साम्राज्य देखने मिल रहा है. इस कारण प्रत्येक वार्ड में पानी की आपूर्ति की मांग हो रही है.
* समस्या दूर की जाएगी
अस्पताल के पानी की पाइप लाइन अनेक बार दुरुस्त की गई है. अब पानी की समस्या कम हो गई है. फिर भी कुछ वार्ड में समस्या होगी तो उसे दूर किया जाएगा.
– डॉ. दिलीप सौंदले
जिला शल्य चिकित्सक, अमरावती.





