जंगली सुअर के हमले में चरवाहा घायल
शिरजगांव कोरडे खेत परिसर की घटना

चांदुर रेलवे/ दि. 12 – जंगली सुअर के हमले में बकरी चरानेवाला एक चरवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना 8 अगस्त को दोपहर 3 बजे के लगभग शिरजगांव कोरडे खेत परिसर में घटी. घायल चरवाहे का नाम दिलीप सोनसाखले (45) बताया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलीप सोनसाखले बकरी का व्यवसाय करता है. घटना के दिन वह बकरियां चराने के लिए शिरजगांव कोरडे खेत के गांव में तालाब के पास जंगल में गया था. दोपहर 3 बजे के करीब अचानक एक जंगली सूअर ने उस पर हमला कर दिया. इस हमले में उसके दाहिनी जांघ और बाय पांव पर गंभीर चोटें आयी. सौभाग्य से कुछ देर बाद उसी रास्ते से किसान सुधाकर बूटे और दिलावरपुल गांव के एक व्यक्ति को दिलीप घायल अवस्था में दिखाई दिया. इस पर उसे उन्होंने तुरंत गांव के युवकों की सहायता से मोटर साइकिल पर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया. दिलीप की हालत को देखते हुए उसे वहां से जिला सामान्य अस्पताल अमरावती भिजवाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.
दिलीप सोनसाखले गरीब परिवार का है. उसके घर में पत्नी और एक बेटा है. उसके परिजनों ने इस घटना की जानकारी चांदुर रेलवे पुलिस को दी. वहीं चांदुर रेलवे वन विभाग को भी ऑनलाइन के जरिए शिकायत दर्ज कराई गई. इस मामले में ग्रामवासियों द्बारा सोनसाखले परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की गई.





