अप्रमाणित वजन कांटे, 28 लाख दंड वसूल

नापतौल विभाग की गत 5 माह की कार्रवाई

* नियमित जांच जारी रहने का दावा
अमरावती / दि. 12 – नापतौल विभाग ने गत 5 माह में अप्रमाणित वजन कांटे, बैलेंस की पडताल करते हुए 28 लाख 89 का जुर्माना वसूल किया है. उसी प्रकार विभाग का दावा है कि लगातार वजन कांटे की जांच नियमित रूप से की जा रही है. हालांकि विभाग के पास सीमित स्टाफ है फिर भी गत 5 महीनों में 999 जगहों पर जिले में कार्रवाई की गई है. 9 प्रकरणों में तो अपराध दर्ज किया गया है.
* सेटलमेंट फीस भी वसूली
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उपभोक्ताओं के साथ नापतौल में धोखाधडी न होने पाए, इसकी सावधानी रखी जा रही है. नापतौल अधीक्षक एडी तोटे ने बताया कि फेरीवालों पर कार्रवाई करना कठिन है. विभाग के पास स्टाफ भी सीमित है. एक अधीक्षक और तीन निरीक्षक एवं कुछ कर्मचारी इस प्रकार स्टाफ रहने की जानकारी देते हुए उन्होेंने बताया कि, तुलना में पंजीकृत वजन कांटे और इलेक्ट्रॉनिक बैलेन्स काफी है. ऐसे में विभाग के कर्मचारियों को काफी परिश्रम करना पडता है.
* जिले में 9213 अधिकृत बैलेंस
वजन कांटे के साथ ही पिछले दो दशकों में इलेक्ट्रॉनिक बैलेंस भी काफी बढे हैं. विभाग के पास 9213 बैलेंस पंजीकृत होने की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि प्रतिवर्ष अपने वजन कांटे की विभाग से जांच करवाना और उसका प्रमाणपत्र लेना अनिवार्य है. फिर भी निरीक्षकों ने जांच दौरान कई जगह अनधिकृत वजन कांटे और बैलेन्स से काम होते देखा है. अधिकारियों ने लोगों को पेट्रोल पंप, मॉल्स, सोना चांदी दुकान, किराणा दुकान, मिठाई, फरसान की दुकानों पर अलर्ट रहने कहा है. कोई भी वस्तु खरीदी करते समय नापतौल का ध्यान रखने की सावधानी पर अधिकारियों ने जोर दिया है.

Back to top button