रेती से भरे ट्रक को पुलिस ने पकडा
51 लाख रुपए का माल जब्त

* कुर्हा पुलिस की कार्रवाई
कुर्हा /दि.12 – कुर्हा पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले कुर्हा से अमरावती की और जा रहे एक ट्रक की पुलिस द्वारा जांच-पडताल की गई तो ट्रक में लगभग 14 ब्रास कन्हान रेत अवैध रुप से ढुलाई करते समय पाई गई. चालक से परिवहन परमिट की पूछताछ पुलिस द्वारा करते ही परमिट न होने की जानकारी चालक ने दी. जहां पुलिस ने 16 पहियों का वह ट्रक क्रमांक एमएच-40/सीटी-3333, जिसकी कीमत 50 लाख रुपए बताई गई है. वहीं 14 ब्रास रेती की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए आंकी गई है. इस प्रकार 51 लाख 20 हजार का माल पुलिस ने जब्त किया है. वहीं वाहन चालक सुभाष मामराज चौधरी (40, पार्डी) जबकि ट्रक मालिक भूषण ठाकुर (वर्धा) के खिलाफ पर्यावरण सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के मार्गदर्शन में उपविभागीय पुलिस अधिकारी तथा मोर्शी के प्रभारी डॉ. अनूप वाकडे, दिलीप सावंत, उमेश वाघमारे, सागर निमकर, अनिल निंघोट, योगेश चौधरी आदि ने की है.





