रूक्मिणी मंडल के पंडाल का भूमिपूजन
विधायक प्रवीण तायडे और सागर महाराज के हस्ते

अमरावती / दि. 12 – श्री रूक्मिणी गणेश मंडल के साइंस्कोर स्थित पंडाल का भूमिपूजन रविवार को बीजेपी विधायक प्रवीण तायडे तथा एड. सागर महाराज देशमुख एवं कार्यकारी अध्यक्ष भूषण फरतोडे के हस्ते उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन की विधि संपन्न करवाई. इस समय रूक्मिणी मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बडी संख्या में एवं उत्साह से उपस्थित थे.
उनमें उपाध्यक्ष मनोज भोजने, स्वागत अध्यक्ष धनंजय बंड, प्रवीण अलसपुरे, कोषाध्यक्ष संचित वैद्य, यश धर्माले, सचिव उदय देशमुख, राम राज्य ढोल पथक के संचालक पवन शर्मा, अभिजीत बेजलवार, अतुल खेडकर, बालू बडोने, पीयूष गावंडे, निहार लकडे, हर्षद देशमुख, पप्पू नागरे आदि अनेक का समावेश है.
उल्लेखनीय है कि रूक्मिणी मंडल अपनी भव्य झांकियों के लिए दर्शनार्थियों में प्रसिध्द है. इस बार मंडल द्बारा दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर साकार करने का प्रयत्न किया जा रहा है. यह झांकी 75 फीट चौडी और 60 फीट उंची रहेगी. इसे 40 से अधिक कलाकार तैयार कर रहे हैं. कार्य प्रारंभ हो चुका है.अकोला के आर्टिस्ट सदानंद टीकार की टीम झांकी साकार करने की जानकारी कार्यकारी अध्यक्ष भूषण फरतोडे ने अमरावती मंडल को दी. गणेशोत्सव को सफल बनाने मंगेश राउत,उदय देशमुख, राहुल इंगोले, पीयूष गावंडे, मनीष जगताप, केदार भेंडे, अश्विन भेंडे, मोहित जवंजाल, रोहन पाटिल, तेजस साखरकर, वेदांत उगले, प्रतीक निंभोरकर, मंयक तांबुस्कर, रोहित सांगलोदकर, प्रतीक पाटेकर, अक्षय इंगोले, स्वराज देशमुख, विपुल टेकाले और अन्य अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता प्रयासरत हैं.





