प्रैक्टीस दौरान बाल गोविंदा की मृत्यु

* पुलिस जुटी जांच में
मुंबई/ दि. 12- दहीहंडी स्पर्धा के पांच दिन पहले दहीसर के केतकीपाडा में नवतरूण गोविंदा पथक के बाल गोविंदा महेश रमेश जाधव (11) की छठवें स्तर से नीचे गिर दर्दनाक मृत्यु हो गई. जिससे पूरे परिसर में लोग हक्के बक्के रह गये. शोक भी व्याप्त हो गया. रविवार रात 11 बजे यह घटना होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि पुलिस ने 11 वर्ष के महेश को दहीहांडी का अभ्यास करने के लिए उपर चढने उकसाने वाले की खोज आरंभ की है. पुलिस व्यापक जांच और पूछताछ में जुटी है.
महेश जाधव के परिवार को विधायक प्रकाश सुरवें ने 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता घोषित की है. सरकार ने गोविंदा का बीमा लिया है. अत: बीमा की राशि भी जाधव परिवार को मिलेगी. उधर सभी कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर सोमवार रात महेश जाधव का बडे शोकाकुल वातावरण में अंतिम संस्कार किया गया. वह केतकीपाडा वन जमीन पर बसी राम डोंगरी झोपड पट्टी में रहता था. उसके पिता जी राज काम करते हैं. वह माता- पिता की इकलौती संतान था.

Back to top button