हरिसाल जिप पूर्व माध्यमिक शाला की तत्काल दुरूस्ती करें

मुख्याध्यापक ने हरिसाल ग्रामपंचायत सरपंच को सौंपा पत्र

धारणी /दि. 12 – वर्ष 2025-26 शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बावजूद शालाओं की दुरूस्ती नहीं हो पायी है. हरिसाल के जिला परिषद पूर्व माध्यमिक शाला के मुख्याध्यापक ने हरिसाल ग्रामपंचायत के सरपंच को पत्र देकर शाला की दुरूस्ती सहित विविध समस्याओं का निवारण करने की मांग की है.
मुख्याध्यापक द्बारा सरपंच को सौंपे पत्र में शाला की कार्यालय और आसपास की छत दुरूस्त करने, कक्षा पहली से तीसरी के कक्ष के खिडकियों के दरवाजे लगाने, डस्टबीन की व्यवस्था करने, स्वच्छतागृह की दुरूस्ती करने , गाजरघास का निर्मूलन करने, कक्षाओं में लगी फर्श की दुरूस्ती करने, माईक, स्पीकर उपलब्ध करने, कक्षा निहाय इलेक्ट्रिक फिटींग की दुरूस्ती करने, स्वच्छतागृह में पानी की व्यवस्था करने, प्लास्टिक कुर्सी 12 नग, एक टेबल और एक अलमारी उपलब्ध कर देने , पेयजल की टंकी पर ढक्कन लगाने और जलशुध्दिकरण यंत्र उपलब्ध कर देने की मांग की गई है. अब देखना है. सरपंच इस मामले को कितनी गंभीरता से लेकर उसे हल करने का प्रयास करते है.

Back to top button