नेहरु मैदान में केवल मिट्टी से बनी गणेश मूर्तियों की होगी बिक्री

मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने दिए निर्देश

* कुंभार माती कला सुधार समिति के साथ की बैठक
अमरावती/दि.12 – स्थानीय नेहरु मैदान में गणेशोत्सव पर्व के मद्देनजर केवल पर्यावरणपुरक व मिट्टी से निर्मित गणेश मूर्तियों की बिक्री को अनुमति दी जाएगी और नेहरु मैदान में केवल पर्यावरणपुरक गणेश मूर्तियों के ही विक्री स्टॉल लगाने दिए जाएंगे, इस आशय का स्पष्ट निर्देश मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक द्वारा जारी किया गया.
विगत शुक्रवार 8 अगस्त को मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने पर्यावरणपुरक एवं मिट्टी से बननेवाली गणेश प्रतिमाओं का निर्माण करनेवाले मूर्तिकारों की बैठक बुलाई थी. जिसमें आयुक्त सौम्या शर्मा ने स्पष्ट रुप से कहा कि, सन 2017 से नेहरु मैदान में पर्यावरणपुरक गणेश मूर्तियों की विक्री हेतु स्टॉल लगाने की अनुमति दी जा रही है और इस वर्ष भी नेहरु मैदान को पर्यावरणपुरक गणेश मूर्तियों की विक्री हेतु आरक्षित रखा जाएगा. साथ ही आयुक्त सौम्या शर्मा ने अमरावतीवासियों से भी पर्यावरणपुरक गणेशोत्सव मनाने का आवाहन किया.
आयुक्त सौम्या शर्मा के इस निर्णय का मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा साकार करनेवाले मूर्तिकारों ने स्वागत किया. साथ ही इस निर्णय के लिए कुंभार माती कला सुधार समिति के पदाधिकारियों ने आयुक्त सौम्या शर्मा का अभिनंदन भी किया. इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे सहित कुंभार माती कला सुधार समिति के जिलाध्यक्ष चरण उचाडे, उपाध्यक्ष दिलीप नांदुरकर, सचिव कैलाश रोतले, कोषाध्यक्ष संदीप कालकर, सहसचिव प्रभाकर रोतले एवं सदस्य अनिल रोतले, किशोर गुजरे, शुभम मुंदरे, सोहम जोहर, अंकुश रोतले व राम रावपलये आदि उपस्थित थे.

Back to top button