सतीधाम में 16 को जन्माष्टमी उत्सव

काजल दीदी, सांची पुरोहित प्रस्तुत करेगी भजन

* 23 को भादवां अमावस्या
अमरावती/ दि. 12 –रायली प्लॉट स्थित सतीधाम मंदिर का वर्ष का सबसे बडा उत्सव भादवा अमावस्या अगले सप्ताह आयोजित है. उस दिन रानी सती दादीजी को 56 भोग अर्पित कर भव्य आरती एवं मंगलपाठ होगा. उससे पूर्व आगामी शनिवार 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाना है. उल्लेखनीय है कि सतीधाम मंदिर अपनी सुरूचिपूर्ण सजावट के लिए भी प्रसिध्द है. भादवा अमावस्या के लिए मंदिर की विशेष सजावट की जा रही है. यह भी बता दें कि दादी जी के देश भर में फैले भक्त इस दिन अमरावती में आते हैं.
* काजल दीदी की भजन संध्या
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर अगले शनिवार रात 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन सतीधाम में किया गया है. जिसमें बुंदेलखंड से प्रसिध्द जस गायिका और उदघोषिका काजल दीदी एवं नागपुर से सांची पुरोहित सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देगी. रात 12 बजे नंदलाला की जन्मोत्सव आरती और प्रसादी वितरण होगा. अधिकाधिक भाविकाेंं से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में सहभागी होने का आवाहन सतीधाम मंदिर के प्रबंधकों ने किया है.
* कुंदन मिश्रा द्बारा मंगल पाठ
भादवां बदी अमावस्या का उत्सव शनिवार 23 अगस्त को मनाया जायेगा. प्रसिध्द गायक कुंदन मिश्रा दादीजी के मंगल पाठ की प्रस्तुति देंगे. उपस्थित सैकडों भाविक भी मंगल पाठ में सहभागी होंगे. दोपहर 1 बजे से मंगल पाठ आरंभ होगा. उसके पूर्व 11.30 बजे छप्पन भोग की आरती होगी.

Back to top button