श्री अग्रसेन स्मारक समिति में अध्यक्षपद पर निर्वाचन पर राजस्थानी हितकारक मंडल द्बारा किया गया स्नेहिल और आदरपूर्ण सत्कार
समाज की आशाओं व अपेक्षाओं पर खरा उतरना रहेगा पहली प्राथमिकता

* दो वर्षों के भीतर नए अग्रसेन भवन के निर्माण का काम होगा शुरु
* श्री अग्रसेन स्मारक समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल अग्रवाल का कथन
* अग्रवाल समाज सहित राजस्थानी समाज के सभी घटकों के प्रति जताया आभार
अमरावती/ दि. 12 – अग्रवाल समाज की शीर्षस्थ ईकाई श्री अग्रसेन स्मारक समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल का आज श्री राजस्थानी हितकारक मंडल द्वारा भावपूर्ण सत्कार किया गया. इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने अपने सत्कार के प्रत्युत्तर में कहा कि, अग्रवाल समाज ने उन्हें अध्यक्ष चुनने के साथ ही उनके नेतृत्व पर जिस तरह का भरोसा जताया है और उन्हें जिन आशाओं व आकांक्षाओं के साथ श्री अग्रसेन स्मारक समिति के अध्यक्षपद की जिम्मेदारी सौंपी है. उन तमाम उम्मीदों, आशाओं व आकांक्षाओं पर खरा उतरना उनकी सबसे पहली प्राथमिकता है. साथ ही इस समय श्री अग्रसेन स्मारक समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अग्रवाल समाज सहित राजस्थानी समाज के विभिन्न घटकों के प्रति आभार भी ज्ञापित किया. बता दें कि, श्री अग्रसेन स्मारक समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल अग्रवाल श्री राजस्थानी हितकारक मंडल के भी अध्यक्ष है और लगातार दूसरे कार्यकाल हेतु श्री राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष निर्वाचित है. ऐसे में उनके श्री अग्रसेन स्मारक समिति के अध्यक्षपद पर निर्वाचित होने को लेकर विगत लंबे समय से उनके साथ काम कर रहे श्री राजस्थानी हितकारक मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों में हर्ष की लहर व्याप्त है.
श्री अग्रसेन स्मारक समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल अग्रवाल का सत्कार करने हेतु माहेश्वरी पंचायत के सरपंच प्रा. जगदीश कलंत्री, सचिव सुरेश साबू, राजस्थानी हितकारक मंडल के वरिष्ठ सर्वश्री जुगल किशोर गट्टानी, कमलकिशोर मालानी, प्रा. मुकेश लोहिया, प्रभाष अग्रवाल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय केडिया, हितकारक मंडल के सचिव रामेश्वर गग्गड आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. इस समय अपने सत्कार के प्रत्युत्तर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि, मेेरे पिता जुगलकिशोर जी अग्रवाल ने मुझे समाज के लिए समर्पित होने के संस्कार दिए हैं. उन्हीं संस्कारों के बल पर अग्रवाल समाज के लिए लगातार कार्य किए हैं. इन्ही समर्पित कार्यो और समाज के प्रति विचारों को देखकर समाज के लोगों ने अग्रसेन स्मारक समिति का अध्यक्ष भारी बहुमतों से चुना है. इसके लिए समाज का बडा आभारी हूं. ऐसे में वे समाज को कभी नहीं भुलेंगे और समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए जो बन सकेगा वह अवश्य करेंगे.
इस समय नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि समाज को सर्वोच्च रखना उनके संस्कारों में है. अत: वे समाज हित में बेहतर कार्य करेंगे. इसीलिए अग्रवाल समाज के वरिष्ठ से लेकर युवा तक सभी ने एकमत से कहा था कि अध्यक्ष पद पर वे ही विराजित होंगे. इस विश्वास को वे कायम रखने की कोशिश करेंगे. अनिल अग्रवाल ने कहा कि समाज के लिए रचनात्मक करने के उनके सदैव ईमानदार प्रयत्न रहे हैं. इसी की फलश्रुति है कि आज ढेर सारा प्यार, आदर देकर अग्रसेन स्मारक समिति का उन्हें अध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने कहा कि गत दो दशकों से बडनेरा रोड पर भव्य नये अग्रसेन भवन के निर्माण का सपना अग्रवाल समाज का प्रत्येक व्यक्ति और कार्यकर्ता देख रहा है. उसका निर्माण कार्य अगले दो वर्षो में प्रारंभ करने का वचन इस समय अनिल अग्रवाल ने दिया. उन्होंने अग्रवाल समाज के भवन हेतु 10 करोड के फंड की आवश्यकता का उल्लेख कर कहा कि समाज के लोगों ने अभी आरंभ में ही 2 करोड लगभग जमा करा दिए हैं अर्थात वचन दें दिए है. उन्होंने बताया कि सभी ओर अब शहर में नये अग्रसेन भवन की चर्चा शुरू हो गई है. अत: उन पर भी मौलिक जिम्मेदारी है, इसका उन्हें अहसास है. उन्होंने अग्रसेन स्मारक समिति के चुनाव काल के अनुभव भी संक्षेप में बतलाए और राजेंद्र अग्रवाल, हनुमान सेठ अग्रवाल के उदाहरण देकर कहा कि यह सभी और अन्य अनेक पहलीबार समाज के कार्यो हेतु तत्पर हुए हैं.
अनिल अग्रवाल ने कहा कि उन्हें उनके पिता ने उन्हें पहले घर, उपरांत समाज की जिम्मेदारी निभाने की सीख दी है. यही संस्कार वे आगे भी कायम रखना चाहेंगे. समाज के लिए रोज समय निकालने का उनका प्रयत्न बिल्कुल रहेगा. साथ ही राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष के रूप में अनेक वर्षो से प्रभावी तथा सकारात्मक कार्य कर रहे अनिल अग्रवाल ने कहा कि हितकारक मंडल के सतत एवं नियमित कार्यो के कारण आज जिले में सर्वत्र राजस्थानी यह शब्द पहुंचा है. उसकी चर्चा होती है. उसके कार्यो का बखान होता है. समाज के लोगों को भी हितकारक मंडल की गतिविधियों की उत्सुकता रहती है. अनिल अग्रवाल ने कहा कि हितकारक मंडल के कार्यो दौरान उन्होंने नियोजन कर समय- समय पर विविध आयोजन किए हैं. साथ ही यह भी अनुभव आया कि हम किसी पर सामाजिक दबाव या बंधन नहीं डाल सकते. डालना ही नहीं चाहिए. संचालन हितकारक मंडल के सचिव रामेश्वर गग्गड ने किया.
* कलंत्री, गट्टानी, लोहिया, साबू ने की सराहना
इस समय माहेश्वरी पंचायत के सरपंच प्रा. जगदीश कलंत्री, सचिव सुरेश साबू, सीए आरआर खंडेलवाल, प्रा. मुकेश लोहिया, जुगलकिशोर गट्टानी आदि अनेक ने अनिल अग्रवाल के कार्यो की जी भरकर सराहना की और विश्वास व्यक्त किया कि अग्रवाल समाज अमरावती में अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में सार्थक प्रगति करेगा. नये आयाम सामाजिक क्षेत्र में साकार होंगे. सभी ने अग्रवाल के नेतृत्व गुणों और कार्य सक्षम होने का खास तौर से उल्लेख कर उनकी भाषण कला की भी भूरि- भूरि प्रशंसा की. उपरांत अनिल अग्रवाल को पुष्पगुच्छ देने का तांता लग गया. संक्षिप्त किंतु प्रभावी, भावना प्रधान समारोह में अनेक अवसरों पर जोरदार करतल ध्वनि हुई.
* समस्त राजस्थानी समाज के लिए उपयोगी होगा भवन
अग्रसेन स्मारक समिति के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि बडनेरा रोड पर प्रस्तावित नया अग्रसेन भवन अगले दो वर्षो में निर्माण शुरू हो जायेगा. उसी प्रकार यह भवन अग्रवाल समाज के अतिरिक्त भी राजस्थानी समाज हेतु बडा उपयोगी रहेगा. भवन के लिए अग्रवाल समाज ने उदारता दर्शाई है. जिसके लिए वे समाज के प्रति कृतज्ञता भी व्यक्त करना चाहते हैं. दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अग्रवाल ने यह भी कहा कि चुनाव दौरान समाज के वरिष्ठ जनों का समय-समय पर बडा मार्गदर्शन, साथ, सहयोग, आशीर्वाद मिला है. जिसके लिए वे आभार को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते. यह समारोह सैण्ड एंड स्टोन प्रतिष्ठान के सुंदर कान्फरंस हाल में हुआ.
इस सत्कार समारोह में सर्वश्री सीए. आर.आर. खंडेलवाल, जुगलकिशोर गट्टाणी, रामेश्वर गग्गड, जगदीश कलंत्री, अनिल नरेडी, वसंत श्रीमाली (नौका महाराज) ,बंकरलाल राठी, घनश्याम वर्मा, सुरेश रतावा, हुकमीचंद खंडेलवाल, सुरेश साबू, श्रीकिसन व्यास, प्रो. मुकेश लोहिया, गोविंद सोमाणी, गोपालदास चांडक, कमल किशोर मालानी, महेश सोनी, संजय अग्रवाल, मनीष खंडेलवाल, वीरेंद्र शर्मा, श्याम शर्मा रक्तदान, उप प्राचार्य सीताराम राठी, विजयमामा अग्रवाल, कमल सोनी, विजय कंसल, संतोष कासट, योगेश राठी, ओमप्रकाश चांडक, देवदत्त जोशी, राजकुमार चूडीवाले, नरेश तिवारी, भोंदूमल सोनी, घनश्याम नावंदर, अमित मंत्री, विनोद सरकीवाला, आनंद मालपानी, किरण सामरा, राजेंद्र मोहता, देवकिसन टवानी, गोपाल बजाज, शांतिलाल कलंत्री, योगेश राठी, अजय मंत्री, गोविंद सोमानी, घनश्याम वर्मा, राजकुमार चूडीवाला समेत राजस्थानी हितकारक मंडल के पदाधिकारी व सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.
* कंझ्युमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन ने किया सत्कार
कंझ्युमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन अमरावती के सतीश पुरोहित, प्रवीण कलंत्री, नरेंद्र चूडासमा, वसंत गुप्ता, सुनील मदनलाल अग्रवाल, संगीत खेडकर, नितीन उंबरकर, हितेश केडिया, राजेंद्र केडिया, नंदकिशोर आनंदराम चांडक, योगेंद्र गुप्ता, रमेश पच्चीगर, सुदेश पनपालिया, श्याम शर्मा, राजेंद्र अग्रवाल (राज जनरल) आदि पदाधिकारियों ने श्री अग्रसेन स्मारक समिति के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए भारी मतों से निर्वाचित होने और श्री अग्रसेन नवनिर्माण पैनल बहुत से आने पर अनिल अग्रवाल का पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया और उनका अभिनंदन किया.





