यवतमाल, वर्धा के लिए ऑरेंज अलर्ट
अमरावती जिले में 16 को घनघोर !

* मौसम विभाग का अंदाज
अमरावती/ दि. 12- नागपुर स्थित प्रादेशिक मौसम विभाग ने कल 13 और 14 अगस्त को यवतमाल तथा वर्धा जिले सहित विदर्भ के अनेक भागों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उसी प्रकार अमरावती में 15 और 16 अगस्त को जोरदार बरसात की संभावना व्यक्त की है. विभाग के अंदाज के अनुसार विदर्भ के अनेक जिलों में अगले चार दिन भारी बारिश की आशंका है. दूसरी ओर कृषक वर्ग बारिश के ऑरेंज और येलो अलर्ट को लेकर थोडा आशांन्वित हुआ है.
अगले चार दिनों के अलर्ट का ब्यौरा
13 अगस्त
ऑरेंज अलर्ट – यवतमाल, वर्धा, गडचिरोली, चंद्रपुर
यलो अलर्ट – अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम, हिंगोली ,नांदेड, परभणी, जालना, बीड, लातूर,.
14 अगस्त
ऑरेंज अलर्ट – नागपुर, गोंदिया, भंडारा, गडचिरोली, चंद्रपुर, वर्धा, यवतमाल.
यलो अलर्ट- अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम, हिंगोली, परभणी, नांदेड, जालना, बीड, नगर, पुणे.
15 अगस्त
ऑरेंज अलर्ट- अमरावती, अकोला, वाशिम, बुलढाणा, यवतमाल, वर्धा, चंद्रपुर, गडचिरोली.
यलो अलर्ट- नागपुर, जालना, हिंगोली, परभणी, नांदेड,
16 अगस्त
ऑरेंज अलर्ट- अकोला, बुलढाणा, अमरावती, पुणे
यलो अलर्ट- वाशिम, जालना, हिंगोली, नांदेड, परभणी, धुले, नंदुरबार, कोल्हापुर.





