शहर में अपराधों व अवैध धंधों के संरक्षण दे रहे पालकमंत्री!
युवक कांग्रेस ने पालकमंत्री बावनकुले की भूमिका पर उठाया सवाल

अमरावती/दि.12 – अमरावती शहर में विगत कुछ माह से अपराधिक घटनाएं बडी तेजी के साथ बढ रही है. साथ ही बडे पैमाने पर अवैध धंधे भी चल रहे है. नशा, जुआ, अवैध शराब विक्री व स्पा सेंटर में वेश्या व्यवसाय जैसे व्यवसाय खुलेआम धडल्ले के साथ चल रहे है. जिसके चलते शहर की युवा पीढी व्यसनाधिनता व अनैतिकता का शिकार हो रही है. ऐसी स्थिति में विगत दिनों अमरावती के दौरे पर आए जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने किचन-365 पब एंड बार को भेंट देते हुए वहां पर नाश्ता किया. जिसके चलते यह सवाल उपस्थित हो रहा है कि, साल के 52 सप्ताह और 365 दिन चलनेवाले अवैध धंधों को कहीं पालकमंत्री द्वारा अपना अभयदान व प्रोत्साहन तो नहीं दिया जा रहा, इस आशय का सवाल युवक कांग्रेस द्वारा उपस्थित किया गया है. साथ ही युवक कांग्रेस ने पालकमंत्री सहित राज्य सरकार के खिलाफ जवाब दो आंदोलन शुरु करने की घोषणा भी की है.
आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में युवक कांग्रेस द्वारा कहा गया कि, अमरावती शहर में लगातार बढती अपराधिक प्रवृत्ति व अवैध धंधों के खिलाफ शहर के सभी साधू-संतों के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों से वास्ता रखनेवाले महिलाओं व युवकों ने सडक पर उतरकर व्यसनमुक्त अमरावती की मांग करते हुए आंदोलन किया. जिसके दबाव में आकर पुलिस एवं प्रशासन ने कई पब व बार के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें बंद कराया. साथ ही पुलिस प्रशासन ने अवैध धंधों को बंद कराने हेतु कई साहसीक कदम भी उठाए. लेकिन इसी दौरान अमरावती के दौरे पर रहते समय पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा किचन-365 पब एंड बार को भेंट देना बेहद आश्चर्यकारक कहा जा सकता है. क्योंकि जिस प्रवृत्ति के खिलाफ समाज के सभी घटक एकजुट होकर संघर्ष कर रहे है और जिन लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा दिन-रात छापेमारी करते हुए कार्रवाई की जा रही है. उसी प्रवृत्ति से संबंधित एक स्थान पर खुद राज्य के राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री उपस्थित होते है, तो इसका समर्थन नहीं किया जा सकता. क्योंकि इससे पुलिस महकमे के आत्मसम्मान पर सीधा आघात हो रहा है. साथ ही अवैध धंधे करनेवालों का मनोबल उंचा उठ रहा है. यदि पालकमंत्री द्वारा इस तरह से अवैध धंधेवालों को राजनीतिक संरक्षण दिया जाता है या उनके खिलाफ होनेवाली कार्रवाई में बाधा पैदा की जाती है, तो युवक कांग्रेस द्वारा सडकों पर उतरकर जवाब दो आंदोलन किया जाएगा. क्योंकि अमरावती के भविष्य, युवा पीढी के उद्धार व समाज में नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना के लिए युवक कांग्रेस कोई भी कदम उठाने के लिए तैयार है.
इस परिपत्रक में शहर युवक कांग्रेस के समीर जवंजाल, वैभव देशमुख, अनिकेत ढेंगले, सागर कलाने, योगेश बुंदिले, आशीष यादव, निखिल बिजवे व संकेत साहू ने यह भी कहा कि, व्यसनमुक्त, अपराधमुक्त व सुरक्षित अमरावती यह केवल हवाहवाई बात नहीं है, बल्कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है. जिसका हम निर्वहन भी करेंगे.





