जहरीला कीटनाशक गटक कर युवा किसान ने की आत्महत्या

मंगरूल दस्तगीर की घटना

धामणगांव रेलवे/ दि. 13 – तहसील के मंगरूल दस्तगीर गांव में एक युवा किसान ने जहरीला कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम नरेन्द्र माणिकराव वसाके (40, मंगरूल दस्तगीर) हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेन्द्र माणिकराव वसाके ने सोमवार को दोपहर 4 बजे के करीब अपने खेत में जहरीला कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी मिलते ही उसे ग्रामवासियों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. दत्तापुर पुलिस ने पंचनामा कर उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पोस्टमार्टम के बाद उसका शव उसके परिजनों को सौंपा गया. मामले की जांच दत्तापुर पुलिस द्बारा की जा रही है. नरेंद्र के परिवार में उसके पश्चात पत्नी, दो बेटियां, भाई, माता-पिता सहित भरापूरा परिवार है.

Back to top button