स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर तबादले और पदोन्नति के आदेश जारी होने की संभावना
मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने लगाई मुहर

* मनपा में चर्चाओं का दौर जारी
अमरावती /दि. 13 – मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के निर्देश पर हाल ही में सामान्य प्रशासन विभाग (जेएडी) को मनपा के एक ही टेबल पर वर्षों से बने रहनेवाले अधिकारियों की सूची तैयार कर तबादले किए जाने के निर्देश जारी किए थे. पिछले कई दिनों से इन तबादलोें तथा पदोन्नति की फाईल जेएडी में प्रलंबित थी. लेकिन अब तबादला व पदोन्नति की फाईल तैयार होने के बाद मनपा आयुक्त ने उस पर अंतिम मुहर लगा दी है. उनके द्बारा हस्ताक्षर कर दिए जाने से अब पदोन्नति और तबादलों की यह सूची 14 अगस्त को देर शाम तक जारी होेने की संभावना है.
सूत्रों के मुताबिक कुल मिलाकर 23 अधिकारियों की इस तबादलों की सूची में पदोन्नति भी दी गई है, वहीं कुछ अधिकारी, कर्मचारियों के तबादले कर दिए गए है, गुरूवार 14 अगस्त को यह आदेश मनपा की ओर से जारी कर दिए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि एक ही टेबल पर वर्षों से काम कर रहे अधिकारी और कर्मचारी मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के रडार पर है. उन्होंने उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर को ऐसे अधिकारियों की सूची तैयार करने के आदेश जारी किए थे. सामान्य प्रशासन विभाग द्बारा अधिकारी और कर्मचारियों के तबादलों के अलावा पदोन्नति की फाईल तैयार कर ली गई है. मंगलवार को मनपा आयुक्त ने इस पर मुहर लगा दी है. सूत्रों के मुताबिक अब यह तबादलों की सूची 14 अगस्त की शाम तक जारी की जानेवाली है. साथ ही कुछ अधिकारी और कर्मचारियों को पदोन्नति दी जा रही है. अधिकारी और कर्मचारी पर न्यायालयीन मामले प्रलंबित है और कुछ अधिकारियों के खिलाफ जांच जारी है. लेकिन यह भी चर्चा है कि इनमें से कुछ अधिकारी और कर्मचारियों को क्लीन चिट देकर पदोन्नति दी गई है. लेकिन अब यह सूची घोषित होने के बाद इस बात का पता चलेगा.
* पुसतकर, शिंदे, डेंगरे होगें पदोन्नत
सूत्रों के मुताबिक मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक द्बारा अधिकारियों की फाईल पर हस्ताक्षर किए गए है. इनमें बडनेरा और राजापेठ जोन के सहायक आयुक्त धनंजय शिंदे, भूषण पुसतकर, पशुशल्य चिकित्स अधिकारी डॉ. सचिन बोंद्रे, सिस्टम मैनेजर अमित डेंगरे, मुख्यलेखापाल धनंजय पाठक, सामान्य प्रशासन विभाग के अध्यक्ष मिराणी, विधि अधिकारी श्रीकांत चव्हाण का समावेश बताया जाता है.





