कॉल कर युवक को बुलाने के बाद हत्या का प्रयास

महाजनपुरा परिसर में गैंगवार भडकने की संभावना

* खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र की घटना, आरोपी फरार
अमरावती /दि. 13 – शहर में अपराध फिर से बढ़ गए हैं और सोशल मीडिया के ज़रिए गैंगवार भड़काए जा रहे हैं. ऐसे में एक आरोपी ने इंस्टाग्राम पर एक युवक को फ़ोन करके कहा कि वह सीताराम गैंग के भावेश को मारना चाहता है, ऐसा कहकर उसे अपने साथ ले गया और चाकू घोंपकर उसकी हत्या का प्रयास किया. यह घटना कांडलकर प्लॉट में हुई, जो खोलासपुरी गेट पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है. इस घटना से संवेदनशील महाजनपुरा और ख़रकाडीपुरा इलाकों में एक बार फिर गैंगवार छिड़ने की आशंका बढ़ गई है. इस घटना से नागरिकों में भय का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी समीर पत्रे ने इंस्टाग्राम कॉल के ज़रिए ख़रकाडीपुरा इलाके में एकवीरा देवी मंदिर के पास रहने वाले सारंग सागर देउलकर से संपर्क किया और उसे बाहर बुलाया. सीताराम गैंग के भावेश की हत्या करने की बात कहकर समीर सारंग को दोपहिया वाहन पर कांडलकर प्लॉट इलाके में ले गया.
हालांकि, वहां पहुंचते ही समीर ने अचानक बाइक रोक दी और बिना कुछ कहे सारंग पर चाकू से कई वार कर दिए. होंठ, पीठ और हाथ पर चाकू के हमले से सारंग गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उस पर इलाज चल रहा है. इस हमले का मूल कारण कुछ दिन पहले हुआ विवाद सामने आया है. घायल सारंग देउलकर ने कुछ दिन पहले महाजनपुरा के एक युवक की पिटाई की थी. पुलिस का शुरुआती अनुमान है कि उससे बदला लेने के लिए यह हमला किया गया था. इस मामले में खोलापुरीगेट थाने में समीर पत्रे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. शहर में चल रहे त्यौहारों की पृष्ठभूमि में गैंगवार की फिर से आशंका से कानून व सुव्यवस्था को खतरा निर्माण होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.

Back to top button