मोर्शी में दिव्यांग विद्यार्थी स्वास्थ्य जांच शिविर
अनेक विद्यार्थियों ने लिया लाभ

मोर्शी /दि. 13 – राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत समग्र शिक्षा दिव्यांग समावेश वाले स्थानीय शिक्षण गट साधन केंद्र द्बारा आयोजित विशेष अभियान के तहत दिव्यांग विद्यार्थियों का स्वास्थ्य जांच शिविर जिप माध्यमिक शाला में गट शिक्षणाधिकारी नितीन उंडे, शिक्षण विस्तार अधिकारी ज्ञानेश्वर गायकवाड और दिव्यांग विकास महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेद्र देशमुख, मुख्याध्यापक मुंडे, डॉ. मेघा झामडे, डॉ. संगीता जैन, डॉ. रितेश कुकडे, डॉ. आशिया खान की उपस्थिति में हाल ही में संपन्न हुआ.
इस शिविर में कुल 65 विद्यार्थियोंं ने लाभ लिया. उनकी जांच कर औषधोपचार किया गया. कुछ विद्यार्थियों को अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया. जांच के बाद उन्हें प्रमाणपत्र दिए जाएंगे. शिविर में आनेवाले विद्यार्थी और उनके पालकों के लिए अल्पोहार की व्यवस्था की गई थी. उन्हें आने- जाने का खर्च भी दिया गया था. शिविर का संचालन व आभार प्रदर्शन विषतज्ञ शुभांगी चव्हाण ने किया. शिविर सफल बनाने के लिए शुभांगी चव्हाण , कल्पना गुडधे, रोहित पोकले, अमित आहाले, लवकेश भोजने, तनुजा चरडे, कुश पाथरे ने अथक परिश्रम किया. शिविर में दिव्यांग विद्यार्थी व पालक बडी संख्या में उपस्थित थे.





