जुआं अड्डे पर मारे छापे में 5 लाख रुपए का माल जब्त
18 जुआरियों को रंगे हाथ पकडा

* शेंदूरजना घाट में ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती/दि. 13 – ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने मंगलवार 12 अगस्त की रात पेट्रोलिंग के दौरान मिली जानकारी के आधार पर शेंदूरजना घाट केे प्रभात चौक के एक घर में चल रहे जुआं अड्डे पर छापा मारकर 18 जुआरियों को रंगे हाथ पकडकर नकद 1 लाख 93 हजार 800 रुपए, 18 नग मोबाईल और 2 मोटर साईकिल सहित कुल 5 लाख 5 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई अक्षय अरूण वरूडकर के यहां की गई.
जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सागर हटवार, एएसआई बलवंत दाभणे, गजेंद्र ठाकरे, रविंद्र बावणे, पंकज फाटे, चालक कुणाल भोयर का दल अवैध धंधो पर कार्रवाई करने के लिए मंगलवार 12 अगस्त की रात शेंदूरजना घाट थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली कि, शेंदूरजना घाट के प्रभात चौक निवासी अक्षय अरूण वरूडकर के घर में जुआं चल रहा है. इस जानकारी के आधार पर एलसीबी के दल ने छापा मारकर 18 जुआरियों को कब्जे में लेकर उनके पास से नकद राशि, मोबाईल, दुपहिया और जुएं के साहित्य सहित कुल 5 लाख 5 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया. सभी आरोपियों को शेंदूरजना घाट पुलिस के हवाले कर लिया गया है.





