ड्रग्स तस्करी के खिलाफ शहर पुलिस चलायेगी ‘ऑपरेशन वाईप आउट’
शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने दी जानकारी

* मादक पदार्थो की खरीदी बिक्री में लिप्त लोगों पर कडी कार्रवाई करने की बात कही.
* शहर को व्यसनमुक्त रखने की प्रतिबध्दता भी जताई
* व्यसनमुक्त शहर अभियान में शहरवासियों से मांगा सहयोग
* ड्रग्स तस्करी व विक्री मामले की सूचना देनेवाले का नाम रखा जायेगा गुप्त
* जानकारी देने के लिए क्राइम ब्रांच पीआय संदीप चव्हाण से किया जा सकता है संपर्क
* जानकारी सही निकलने पर सूचना देनेवाले को मिलेगा उचित ईनाम
अमरावती/दि.13 – शहर में विगत कुछ समय से ड्रग तस्करी सहित मादक पदार्थों की खरीदी-बिक्री के मामले बढ जाने तथा बडी संख्या में युवाओं के नशे की गिरफ्त में फंसने की बात को ध्यान में रखते हुए शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने मादक पदार्थों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने के साथ ही जनजागृति करने हेतु ‘ऑपरेशन वाईप आऊट’ नामक अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इस अभियान के तहत जहां एक ओर एमडी ड्रग्ज व गांजे सहित किसी भी तरह के मादक पदार्थों को अपने पास रखने, सेवन करने एवं खरीदी-विक्री करनेवाले लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी. वहीं युवाओं सहित आम नागरिकों के बीच मादक पदार्थों को लेकर बडे पैमाने पर जनजागृति भी की जाएगी.
उपरोक्त जानकारी देन के साथ ही पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने यह भी कहा कि, यदि अमरावती शहर में रहनेवाले किसी भी व्यक्ति को कहीं पर भी कोई व्यक्ति गांजा या ड्रग जैसे मादक पदार्थों सेवन अथवा खरीदी-विक्री करता दिखाई देता है तो उसकी जानकारी तुरंत ही अमरावती शहर पुलिस की अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण (9923814242) से संपर्क करते हुए दी जाए. खास बात यह रहेगी कि, ऐसी सूचना देनेवाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा. साथ ही अच्छी जानकारी देनेवाले लोगों को शहर पुलिस की ओर से योग्य इनाम व पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे. साथ ही साथ ऐसी सुचनाओं के आधार पर तुरंत संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.





