पातुर में ट्रक गिरा खाई में दो की मृत्यु

अकोला/ दि. 13- जिले के पातुर घाट में आज सबेरे तेज रफ्तार ट्रक गहरे गढ्ढे में गिर जाने से दो लोगों की जान चली गई. उनके नाम संजय कदम और नामदेव शिंदे हैं. वे नांदेड जिले के सोमठाना के निवासी होने की प्राथमिक जानकारी देते हुए पातुर पुलिस ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण राहत व बचाव कार्य में काफी बाधाएं उत्पन्न हुई. फिर भी पुलिस और क्षेत्र के लोगों ने भरी बरसात में खाई में गिरा ट्रक से दोनों को निकालने का भरसक प्रयास किया. समाचार लिखे जाने तक मौके पर बचाव कार्य शुरू था.





