आव्हाड समर्थक और सुरक्षा गार्ड में धक्का मुक्की
बीजेपी ने रोकी गाडी, माफी की मांग

* तुलजा भवानी मंदिर की घटना
तुलजापुर/ दि. 13 – राकांपा शरद पवार गट के विधायक जीतेन्द्र आव्हाड ने आज यहां तुलजा भवानी के दर्शन कर मंदिर के जीर्णोध्दार के बारे में भूमिका स्पष्ट की. उन्होंने शिखर हटाने के प्रस्ताव का कडा विरोध दर्शाया. इस दौरान उनके समर्थक और मंदिर के सुरक्षा गार्ड के बीच धक्का मुक्की हो जाने का समाचार है. फलस्वरूप मंदिर परिसर में बखेडा हो गया था.
बखेडे की जानकारी मिलते ही बीजेपी ने आव्हाड की गाडी रोकने रास्ता रोको आंदोलन किया.् बीजेपी कार्यकर्ता आव्हाड से क्षमायाचना की मांग कर रहे थे. उन्होंने आव्हाड को तुलजापुर से बाहर नहीं जाने देने की चेतावनी दी. जिसके कारण यहां पुलिस बंदोबस्त बढाया गया. समाचार लिखे जाने तक बीजेपी कार्यकर्ता आव्हाड के विरूध्द नारेबाजी कर रहे थे. आव्हाड ने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में मंदिर के गर्भगृह को हाथ नहीं लगाने दिया जायेगा.





