रमेश चेन्नीथला का बडा बयान

ठाकरे बंधु एक हो तो कोई दिक्कत नहीं

* आघाडी को लेकर भी दिए संकेत
पुणे/ दि. 13 – कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रहे महासचिव रमेश चेन्नीथला ने राज और उध्दव ठाकरे के एक होने पर कोई परेशानी नहीं होने का बडा बयान दिया है. चेन्नीथला ने कहा कि कांग्रेस को इसमें कोई दिक्कत नहीं है. आगामी चुनाव में आघाडी हो भी सकती है और नहीं भी.
चेन्नीथला ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद पश्चात मीडिया से बात की. प्रश्नों के उत्तर में रमेश चेन्नीथला ने कहा कि अभी राज ठाकरे महाविकास आघाडी में नहीं है. उध्दव और राज के बीच गठजोड की कोई चर्चा हो रही हो तो अभी हमें पता नहीं. किंतु दोनों ठाकरे बंधु साथ आते है तो हमें कोई अडचन नहीं. महाविकास आघाडी के बारे में पॉलटीकल अफेयर्स मीटिंग में विस्तार से चर्चा करेंगे. पुणे में नवनियुक्त पदाधिकारियों की निवासी कार्यशाला संपन्न हुई. इस समय पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कार्यकर्ताओं से अब केवल ‘एक्शन, एक्शन, एक्शन’ ऐसा आवाहन कर काम से लग जाने कहा. सपकाल ने कहा कि निकाय चुनाव में कांगे्रस सबसे बडी पार्टी बनेगी.

Back to top button