अखिल हिन्दी साहित्य सभा अहिसास का आयोजन

स्वतंत्रता की उत्तर संध्या कार्यक्रम 16 को

अमरावती / दि. 14 – स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अखिल हिंदी साहित्य सभा अहिसास (मुख्यालय अमरावती) द्बारा शनिवार, 16 अगस्त 2025 को सायं 5 से 8 बजे तक मराठी पत्रकार भवन , वालकट कंपाउंड, अमरावती में स्वतंत्रता की उत्तर संध्या जहां स्वतंत्रता का उत्सव विचार बनाकर उतरता है शीर्षक से भव्य काव्य संध्या का आयोजन होगा.
इस अवसर पर सुप्रसिध्द राष्ट्रीय कवि मनोज शुक्ला हिन्दुस्तानी (शाहजाहापुर, बैतूल) तथा सुप्रसिध्द राष्ट्रीय हास्य कवि मनोज मद्रासी (अमरावती) अपनी रचनाओं से श्रोताओं का मंत्रमुग्ध करेंगे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता वसंत पाटिल करेंगे. संस्थापक अध्यक्ष शीला डोंगेर करेंगे. इस मौके पर विशेष अतिथि सुनील खराटे (सामाजिक कार्यकर्ता) एवं नरेंद्र देवरनकर (अध्यक्ष सप्तरंगी हिंदी संस्था) भी उपस्थित रहेंगे. साहित्य प्रेमियों से अपील है कि इस गरिमामयी आयोजन में उपस्थित होकर स्वतंत्रता और साहित्य के इस अद्बितीय संगम का साक्षी बनें. अधिक जानकारी के लिए के लिए संयोजक एवं गजलकार हनुमान गुजर से 08766507068 पर संपर्क करें.

 

Back to top button