जानवरों के व्यापारी पर हमले रोके जाएं

कुरेशी समाज का तहसीलदार को निवेदन

मोर्शी/ दि. 14 -राज्यव्यापी आंदोलन के तहत स्थानीय कुरेशी और शेतकरी बांधवों ने तहसीलदार को निवेदन देकर भाकड जानवरों के व्यापारियों पर हो रहे हमलों को रोके जाने की मांग राज्य शासन से की है. तहसीलदार और एसडीपीओ को निवेदन दिए गये. निवेदन में कहा गया कि पालिका के माध्यम से मांस विक्री हेतु शासकीय स्टॉल हाउस शुरू कर दिया जाना चाहिए. आल इंडिया जमीतुल कुरेश महाराष्ट्र इस संगठन की ओर कुरेशी और किसानों ने बुधवार को यहां निवेदन देकर दावा किया कि प्रदेश के 40 लाख की आबादी वाले कुरेशी समाज पर भूखमरी की नौबत आयी है. समाज ने भाकड जानवरों की खरीदी बिक्री रोक रखी है.
निवेदन देते समय अब्दुल रहीम कुरशी, वसीम अकरम कुरशी, अब्दुल नईम, देवेंद्र खांडेकर, एड. नासिर कुरेशी, विद्याराज कोरे, प्रदीप इंगले, जमील अहमद कुरेशी, मोहम्मद साहब कुरेशी, हाफिज मोबीन कुरेशी, असलम कुरेशी, इकबाल कुरेशी, अब्दुल अजित कुरेशी, नईम खान, शेरा खान, आसिफ खान , जिया सौदागर, रवि नागले, इफ्तेखार कुरेशी, अंसार कुरेशी, निसार कुरेशी, अंसार अहमद कुरेशी, शेख सलाम कुरेशी, अब्दुल गफ्फार कुरेशी, शेख शाहरूख कुरेशी, अब्दुल हाफीज कुरेशी, शेख अयुब कुरेशी, शेख याकूब कुरेशी, मोहम्मद हनीफ कुरेशी, मोहम्मद कासम कुरेशी, मुजम्मील कुरेशी, इमरान कुरेशी, फारूख अहमद कुरेशी, आरीफ अहमद कुरेशी, अब्दुल सलीम कुरेशी, राजीक कुरेशी, रेहान अहमद कुरेशी, रिजवान अहेमद कुरेशी, शेख कुरेशी, सोनू कुरेशी एजाज, अहेमद कुरेशी, अब्दुल सलीम कुरेशी, राजीक कुरेशी, रेहान अहेमद कुरेशी, रिजवान अहेमद कुरेशी, रिजवान अहेमद कुरेशी, शेख कुरेशी, सोनू कुरेशी एजाज अहमद कुरेशी, तौसीफ अहेमद, मोहनिश अहेमद , बिलाल अहमद कुरेशी, शेख वसीम कुरेशी, शेख जुनैद कुरेशी, साजिद अहमद कुरेशी, शेख गफूर कुरेशी, शेख नईम शेख शोएब कुरेशी, मिस्त्राह कुरेशी, उबेद कुरेशी, कंवरलाल साखरे, मकसूद खान उपस्थित थे.

Back to top button