18 साइकिल जातरू उत्साह से रामदेवरा रवाना

प्रभात टॉकीज मंदिर से दी गई विदाई

* पूनम पंचारिया की यात्रा का 18 वां वर्ष
* संपूर्ण परिसर में रही जय बाबा री की गूंज
अमरावती / दि. 13 – भगवान श्री रामदेव बाबा के परम श्रध्दालुओं ने आज सुबह राजस्थान के जैसलमेर जिला स्थित रामदेवरा धाम साइकिल से प्रस्थान किया तो गणमान्यों के साथ सैकडों बाबा भक्तों ने उत्साहपूर्ण विदाई दी. उन्हें फूलमालाएं पहनाई. दुपट्टे ओढाएं, शगुन दिए. संपूर्ण परिसर बाबा रामदेव की जय से गूंज उठा था. उसी प्रकार बडा ही उत्सव जैसा वातावरण वहां बना था. साइकिल जातरूओं का यह 18 वां वर्ष है. साइकिल जातरू पूनमचंद पंचारिया, नवल उपाध्याय, संतोष कोलरिया, कुबेर साहब, भूषण तिवारी, सुभाष जावरकर, योगेश शिंदे, आदेश पंचारिया, वैभव कोहरे, रामदास तराडे, रोहित शर्मा, करण शेंडे, सागर चौधरी, करण उपाध्याय, प्रणव, ओम मिश्रा, सत्यनारायण शर्मा, मुरलीधर पंचारिया आदि 18 भक्त रामदेवरा के लिए प्रस्थान किया.
इस समय पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व नगर सेवक कंचन विजय दादा उपाध्याय, सुरेश रतावा, दुर्गाशंकर शर्मा, जसराज उपाध्याय और संपूर्ण जय बाबा री मित्र परिवार सहित महिला- पुरूष भक्तों की उपस्थिति रही. प्रभात टॉकिज के पीछे स्थित प्राचीन रामदेव बाबा मंदिर में प्रात:कालीन 8.30 बजे की आरती संपन्न कर 1300 किमी की कठिन यात्रा पर जातरू रवाना हुए. उन्हें गणमान्य हरी झंडी दिखाकर और बाबा का जयकारा लगाकर भव्य विदाई दी. पूनमचंद पंचारिया ने बताया कि वे प्राचीन मंदिर के नवनिर्माण की आस लेकर वर्षो से यह यात्रा कर रहे हैं. उन्हें प्रसन्नता है कि मंदिर का नवनिर्माण प्रारंभ हो गया है. देश में गिनती के बाबा समाधि मंदिर में अमरावती के इस मंदिर का भी समावेश है. उल्लेखनीय है कि अमरावती से प्रस्थान कर परतवाडा, धारणी, खंडवा, ओंकालेश्वर, उज्जैन, रतलाम, प्रतापगढ, सेठ सावरिया जी, फतेहनगर, श्रीनाथ द्बारा, चारभुजानाथ, पाली, जोधपुर, ओसियां, इच्छापुर बालाजी, फलोदी होते हुए पखवाडे भर में भादवा सुदी बीज को रामदेवरा पहुंचेंगे. उस दिन बाबा की जन्मोत्सव तिथि है. विजय दादा उपाध्याय ने साइकिल जातरूओं का पारंपरिक रूप से स्वागत किया और यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी.

Back to top button