जीआईओ का ‘प्रेरणा बी द चेंज’ अभियान 17 अगस्त तक
फ्रॉम फ्रीडम टू रिस्पॉन्सिबिलिटी

* पत्रकार परिषद में दी जानकारी
अमरावती / दि. 14 – गर्ल्स इस्लॉमिक ऑर्गनायजेशन आफ इंडिया जीआईओ की अमरावती यूनिट द्बारा गत 11 अगस्त से ‘प्रेरणा बी द चेंज’ अभियान अंतर्गत विशेष जनजागृति की जा रही है. अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वतंत्रता का सही अर्थ समझाना है. उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने की प्रेरणा देना है. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित पत्रकार परिषद में मीडिया सेक्रेटरी मोनिसा बुशरा, जिला संगठक दानिया अल्मास, प्रसार सचिव फाएका समीन, शहराध्यक्ष जवेरिया सिध्दिका , रोमेसा गजाली, तसनीम सबा, शगुफ्ता फातेमा आदि ने पत्रकार परिषद में दी.
उन्होंने बताया कि 7 दिनों के अभियान में जीआईओ अमरावती यूनिट ने महिलाओं तथा युवतियों के लिए विविध और विशेष उपक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सामाजिक, राजकीय, आर्थिक, नैतिक और पर्यावरण विषयों पर चर्चा हो रही है. अभियान अंतर्गत मुस्लिम छात्राएं शहर के अन्य धर्म व समुदाय की युवतियों और महिलाओं से संवाद कर रही है. ताकि सामाजिक अंतर एवं भेद दूर हो सके. महिलाओं में संवाद, सह अस्तित्व और परस्पर तालमेल मजबूत करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है. जीआईओ यह संगठन समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए सक्रिय है.





