ऑपरेशन वाइप आऊट के तहत शहर में निकली भव्य साइकिल रैली

नशे व मादक पदार्थों के खिलाफ शहर पुलिस चला रही प्रभावी अभियान

अमरावती/दि.14 – विगत कुछ समय से अमरावती शहर में एमडी ड्रग्ज व गांजे जैसे मादक पदार्थों की तस्करी एवं खरीदी-बिक्री का चलन काफी अधिक बढ गया है. ऐसे में अमरावती शहर पुलिस जहां एक ओर नशे के सौदागरों के खिलाफ धडाधड कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी व खरीदी-बिक्री में लिप्त रहनेवाले अपराधियों की धरपकड कर रही है. वहीं दूसरी ओर कमसीन उम्र के बच्चों एवं युवाओं को नशे की गिरफ्त से दूर रखने के लिए भी तमाम आवश्यक प्रयास किए जा रहे है. जिसके तहत शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया की संकल्पना से अमरावती शहर पुलिस द्वारा शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में ऑपरेशन वाइप आऊट चलाया जा रहा है. इस अभियान के पहले दिन जहां गत रोज शहर पुलिस आयुक्तालय में कई शालेय एवं महाविद्यालयीन युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें किसी भी तरह के नशे से दूर रहने के संदर्भ में जागरुक किया गया. वहीं आज इस अभियान के दूसरे दिन अमरावती शहर में मादक पदार्थ विरोधी जनजागृति के लिए भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के हजारों युवक-युवतियों, महिलाओं व पुरुषों एवं बुजूर्गो ने बडे उत्साह के साथ हिस्सा लिया.
राज्य की एन्टी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स की विशेष पुलिस महानिरीक्षक शारदा राऊत एवं पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित इस साइकिल रैली का शुभारंभ शहर पुलिस आयुक्तालय के परेड ग्राऊंड से हुआ. जहां पर आईजी शारदा राऊत व सीपी अरविंद चावरिया ने सभी साईकिल सवारों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसके उपरांत रैली में शामिल सभी साईकिल सवार शहर के प्रमुख मार्गों एवं चौक-चौराहों से होकर गुजरे. इस समय सभी साइकिलो पर मादक पदार्थ विरोधी स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लगाई गई थी और सभी साइकिल सवारो ने शहरवासियों को मादक पदार्थो सहित हर तरह के नशे से दूर रहने का संदेश दिया.
इस समय शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, श्याम घुगे व रमेश धुमाल, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे, कैलाश पुंडकर व संजय खताले सहित अपराध शाखा, विशेष पथक, साईबर सेल एवं सभी पुलिस थानो के प्रमुख अधिकारी तथा शहर पुलिस आयुक्तालय के अधिकारी व कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button