अमरावती में शानदार सेवा हेतु सीपी रेड्डी को राष्ट्रपति पदक
स्वाधिनता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य सरकार का ऐलान

* एसीपी कैलाश पुंडकर को भी उत्कृष्ठ सेवा पदक
अमरावती/दि.14 – राज्य के गृह मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आज 14 अगस्त को स्वाधिनता दिवस से एक दिन पहले पुलिस महकमे हेतु राष्ट्रपति पदक एवं उत्कृष्ठ सेवा पदक पुरस्कारों की घोषणा की गई. जिसके तहत अमरावती में पुलिस आयुक्त के तौर पर प्रभावी कार्य करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नवीनचंद्र रेड्डी को राज्य सरकार की ओर से राष्ट्रपति पदक दिए जाने की घोषणा की गई है. साथ ही साथ अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश पुंडकर को उत्कृष्ठ सेवा पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.
इस संदर्भ में गृह मंत्रालय की ओर से जारी सूची के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस के महानिरीक्षक अनिल कुंभरे, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्र गौर को राष्ट्रपति पदक दिए जाने की घोषणा हुई है. वहीं उत्कृष्ठ सेवा पदक हेतु राज्य के 39 पुलिस अधिकारियों के नामों की घोषणा की गई है. जिनमें अमरावती के सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश पुंडकर का भी समावेश है. ऐसे में अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के 2 अधिकारियों के हिस्से में 2 सम्मानित पदक आने के चलते शहर पुलिस आयुक्तालय में गर्व एवं उत्साह की लहर देखी जा रही है.





