दर्यापुर के घोडेस्वार बने हाईकोर्ट जज

नियुक्ति का विशेष आदेश जारी

अमरावती/ दि. 14 – मूल रूप से दर्यापुर के पलसखेड के रहनेवाले सुशील मनोहर घोडेस्वार को विशेष अधिसूचना के माध्यम से केन्द्रीय कानून और न्याय मंत्रालय ने बंबई उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है. जिससे नागपुर सहित अमरावती में घोडेस्वार के परिचितों में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई है. इसके साथ ही हाईकोर्ट पर एक वर्ष के भीतर मनोनीत होनेवाले घोडेस्वार तीसरे विधितज्ञ हैं. इसके पूर्व पिछले वर्ष न्या. चांडक और न्या. पाटिल को हाइकोर्ट का जज बनाया गया है. यह भी उल्लेखनीय है कि देश के प्रधान न्यायाधीश अमरावती के अपने न्या. भूषण गवई हैं.
एड. घोडेस्वार की प्राथमिक शिक्षा अमरावती में हुई है. उपरांत उन्होंनें नागपुर के आंबेडकर कॉलेज से विधि की उपाधि प्राप्त की तथा 1999 के वे नागपुर में वकालत कर रहे हैं. बंबई उच्च न्यायालय के प्रभारी मुख्य न्यायाधीश रहे जस्टिस मनोहर घोडेस्वार के सुशील घोडेस्वार पुत्र हैं. उन्होंने जस्टिस नितिन सामरे के मार्गदर्शन में अपना विधिक करियर शुरू किया. उन्हें नागपुर खंडपीठ के पूर्व प्रमुख सरकारी अधिवक्ता दिनकर कुकडे का भी मार्गदर्शन मिला. वे 2013 से नागपुर खंडपीठ में सहायक सरकारी वकील के रूप में कार्यरत हैं और अनेक महत्वपूर्ण प्रकरणों में उन्होंने शासन का पक्ष प्रभावी रूप से रखा है. वे राजस्व, फौजदारी, सिविल और संवैधानिक मामलों में बडा अनुभव रखते हैं. इसी कारण सर्वोच्च न्यायालय कालेजियम ने उन्हें जज नियुक्त करने की सिफारिश केन्द्र शासन से की थी. शासन ने उसे मान्य कर लिया है.

Back to top button