आज दूसरे दिन भी झमाझम बरसा पानी

अगले पांच दिनों तक जोरदार बारिश की संभावना

* मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
अमरावती/दि.14 – गत रोज लगभग 12 घंटों तक सततधार बारिश होने के बाद देर शाम बारिश का जोर थोडा कम हुआ था. साथ ही आज सुबह से आसमान पर काले घने बादल छाए हुए थे और दोपहर बाद करीब आधे- पौन घंटे के लिए एक बार फिर झमाझम बारिश हुई. जिसके चलते मौसम और भी अधिक सर्द हो गया. वहीं अब मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक बारिश का दौर इसी तरह जारी रहने की संभावना व्यक्त करते हुए बारिश को लेकर यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किए है. साथ ही साथ नदी-नालों के किनारे रहनेवाले लोगों को सावधान व सतर्क रहने हेतु कहा गया है. जिसके चलते प्रशासन ने भी नदी-नालों के किनारे रहनेवाले लोगों को किसी भी संभावित खतरे से बचने हेतु ऐहतियात के तौर पर स्थलांतरित होकर किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाने हेतु कहा है.
जानकारी के मुताबिक गत रोज अमरावती शहर व जिले सहित राज्य में चहुंओर झमाझम पानी बरसा. जिसके चलते कई शहरों में बाढसदृष्य हालात बन गए थे और जगह-जगह जलजमाव वाली स्थिति रही. वहीं आज सुबह से समूचे राज्य में मौसम बदरीला था और कई शहरों में रुक-रुककर हलके व मध्यम स्तर की बारिश हुई. इस बीच मौसम विभाग ने विदर्भ सहित मराठवाडा क्षेत्र के लिए बारिश को लेकर अगले पांच दिनों हेतु ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही संभावना भी जताई है कि, अगले पांच दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सो में मूसलाधार व अति मूसलाधार बारिश हो सकती है. ऐसे में अगले पांच दिनों को राज्य के लिए कुछ हद तक खतरनाक भी कहा जा सकता है.

Back to top button