अमरावती बेलोरा एयरपोर्ट से अब तक केवल 40 उडानें हुई
4 माह में 10 बार फ्लाइट रद्द

* लगभग 6 हजार लोगों की हवाई यात्रा
अमरावती/ दि. 14 – स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अमरावती विमानतल से कमर्शियल फ्लाइट की जानकारी सामने आयी है. जिसके अनुसार गत 16 अप्रैल से प्रारंभ हुई निजी एयरलाइन की ए- 72 विमानों की 40 उडानें रही हैं. आना और जाना जोड ले तो करीब 6 हजार यात्रियों ने अमरावती से मुंबई का सफर बाय एयर किया है. उसी प्रकार 10 बार विविध कारणों से उडाने रद्द करनी पडी है. कई बार तो ऐन समय पर फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों को पर्यायी मार्ग अपनाना पडा. अमरावती मंडल को यह भी पता चला है कि अमरावती विमानतल पर नाइट लैंडिंग की सुविधा में अभी और समय लगनेवाला है. सूत्रों ने अमरावती मंडल को जानकारी दी है.
अमरावती के बेलोरा स्थित विमानतल से गत 16 अप्रैल को कमर्शियल विमान सेवा शुरू की गई थी. देश के नागरी उड्डयन मंत्री राम मोहन रेड्डी, प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, केन्द्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल की उपस्थिति में भव्य समारोह पूर्वक उडानों का शुभारंभ किया गया था. पश्चिम विदर्भ में एकमात्र ऑपरेटिव विमानतल अमरावती का होने से और प्रांत की राजधानी मुंबई की सीधी उडान होने से काफी लोगों ने हवाई सफर को अपनाया.
अलायंस एयर के अधिकारी राजकुमार पटेल ने आज दोपहर अमरावती मंडल से बातचीत में बताया कि गत 4 माह से अमरावती से मुंबई 72 सीटर प्लेन से उडानें शुरू है. कुछ गिनती की फ्लाइट विविध कारणों से रद्द हुई है. उन्होंने बताया कि एयर लाइन की उडानों को देखा जाए तो अमरावती और आसपास के नगरों से काफी लोग अपना रहे हैं.
अलग- अलग रहे कारण
विमानों की उडान रद्द होने के अलग- अलग कारण रहे हैं. जिसमें मौसम खराब होना और मुंबई विमानतल की व्यस्तता भी शामिल है. उसी प्रकार नाइट लैंडिंग अथवा टेकऑफ की सुविधा नहीं होने से भी फ्लाइट रद्द होने की जानकारी सूत्रों ने अमरावती मंडल से बातचीत में दी. उल्लेखनीय है कि एक बार विमान इसलिए नहीं उड पाया था कि उसमें इंधन भरने के लिए जा रहा टैंकर कीचड में धस गया था.
नाइट लैंडिंग सुविधा कब
अमरावती से पुणे और सूरत उडानें भी शुरू किए जाने के दावे हो रहे हैं. जबकि अमरावती मंडल से बातचीत में जानकारों ने खुलासा किया कि, नाइट लैंडिंग की सुविधा अमरावती विमानतल पर शुरू करने में अभी और वक्त लगेगा. एमएडीसी की उपाध्यक्ष स्वाति पांडे ने कमर्शियल फ्लाट के उद्घाटन के समय सितंबर तक अमरावती में नाइट लैडिंग की सुविध उपलब्ध करवाने का वादा किया था. मगर आज दोपहर ही अमरावती मंडल ने विमानतल और सुविधाओं की जानकारी रखनेवाले व्यक्ति से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी काफी समय लग सकता है. अमरावती विमानतल पर रात में विमानों के उडने और टेकऑफ के लिए कई आवश्यक बातें व सुविधा पूर्ण करना बाकी है.





