विधायक सुलभा खोडके का आयुक्त सौम्या शर्मा को पत्र
नेहरू मैदान में बनाएं हॉकर्स झोन

अमरावती/ दि. 14 – महापालिका क्षेत्र में फेरीवाले सडक के दोनों ओर का बडा हिस्सा कब्जा कर यातायात में बाधा उत्पन्न करते हैं. जिससे मनपा प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रखा है. ऐसे में फेरीवालों ने आंदोलन कर मनपा की कार्रवाई का विरोध किया. जिससे अब विधायक सुलभा संजय खोडके ने इस विषय में आयुक्त व प्रशासक सौम्या शर्मा चांडक को पत्र दिया है. विधायक खोडके ने शहर के बीचों बीच स्थित नेहरू मैदान में हॉकर्स झोन बनाने का प्रस्ताव दिया है. श्रीमती खोडके ने हॉकर्स झोन का डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
श्रीमती खोडके ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट कहा कि शहर में व्यवसाय के लिए खुली जगह मिलना अत्यंत कठिन है. किंतु राजकमल चौक के पास स्थित नेहरू मैदान की खुली जगह अनेक वर्षो से निरूपयोगी पडी है. वहां त्यौहारों के हिसाब से दुकानें लगाई जाती है. गणपति और दिवाली में पटाखे की दुकानें रहती है. ऐसे में नेहरू मैदान का उपयोग हॉकर्स झोन के लिए करने का सुझाव विधायक खोडके ने दिया है. उन्होंने बताया कि मनपा आयुक्त को डीपीआर तैयार करने कहा गया है.





