मेरे डेटा व फोटो का प्रयोग ना करे एफबी!
आखिर उस वायरल पोस्ट की असलियत क्या है?

अमरावती/दि.14 – विगत 24 घंटों के दौरान फेसबुक का प्रयोग करनेवाले कई लोगों ने अपने स्टेटस पर ‘मेरे डेटा व फोटो का प्रयोग न करे’ संदेश लिखकर उसे पोस्ट किया है. साथ ही साथ इस वायरल संदेश के चलते सोशल मीडिया का प्रयोग करनेवाले लोगों में अच्छी-खासी घबराहट भी फैली हुई है तथा यह खबर बडी तेजी के साथ फैल रही है कि, फेसबुक एक नई नीति को अमल में ला रहा है. जिसके चलते फेसबुक का प्रयोग करनेवाले लोगों के नाम, फोटो, वीडियो व मोबाइल नंबर जैसी व्यक्तिगत जानकारी को फेसबुक द्वारा बिना किसी पूर्व अनुमति के उपयोग में लाया जाएगा. जबकि हकीकत यह है कि, यह खबर पूरी तरह से निराधार है और इस तरह की अफवाहें सन 2020-21 से ही बीच-बीच में कभीकभार भारत सहित दुनियाभर के देशों में फैलती रहती है. लेकिन इसके बावजूद कई लोग कुछ इस अंदाज में फेसबुक पर मैसेज पोस्ट और शेयर कर रहे है, मानों फेसबुक के संस्थापक व सीईओ अपने कार्यालय में बैठकर एफबी अकाउंट धारकों की ओर से अनुमति मिलने का ही इंतजार कर रहे हो. ऐसे में एफबी अकाउंट धारकों की यह पोस्ट मजाक का विषय वस्तु बनकर रह गई है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, सोशल मीडिया का प्रयोग करनेवाले कई लोग खुद ही अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम व वॉटस्एप अकाउंट पर अपने फोटो, व्यक्तिगत जानकारी व लोकेशन को धडल्ले के साथ शेयर करते है. साथ ही कई लोगबाग तो छुट्टियों के दौरान अपने घुमने-फिरने के फोटो व लोकेशन भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी पारिवारिक जानकारियों को भी सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक तौर पर सभी के साथ साझा करते है. ऐसे में फेसबुक अथवा मेटा को इस तरह की व्यक्तिगत जानकारी चुराने की कोई जरुरत ही नहीं है. लेकिन इसके बावजूद इस तरह की पोस्ट हर दो-तीन साल में सामने आकर वायरल होती है.





