एकसाइज विभाग में एसीबी का ट्रैप सफल
अधिकारी और वाहन चालक दबोचे

* 15 हजार की घूस ले रहे थे
अमरावती/ दि. 14 – छपते- छपते मिली खबर के अनुसार राजापेठ स्थित आबकारी विभाग में आज दोपहर भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग एसीबी ने सफल ट्रैप किया. वहां निरीक्षक और वाहन चालक को घूस लेते बंदी बनाया है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिक जानकारी में बताया गया कि निरीक्षक को 15 हजार की घूस लेेते पकडा गया है.
आरोपी निरीक्षक का नाम सूरज धाबेराव और चालक संजय डेहाके हैं. यह लोग बाभुलगांव के शिकायतकर्ता से राजापेठ रेलवे क्रांसिंग के पास स्थित आबकारी विभाग के कार्यालय में ही रिश्वत की 15 हजार की रकम ले रहे थे. वहां जाल बिछाकर बैठे एसीबी के दल ने दोनों आरोपियों को पकडा. इन पंक्तियों के लिखे जाने तक आगे की कार्रवाई चल रही थी.
घटना से आबकारी महकमे में खलबली मची है. वहीं व्यापारी और वर्ग में घटना की खबर जंगल की आग की तरह फैली. सूत्रों ने बताया कि एसीबी की शिकायत पर आबकारी निरीक्षक सूरज धाबेराव तथा वाहन चालक संजय डेहाके के विरूध्द राजापेठ थाने में अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.





