अखंड भारत दिवस पर निकली भव्य तिरंगा रैली

सैकडो नागरिक हाथो में तिरंगा लिए शामिल हुए

* विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल का आयोजन
अमरावती /दि.15 – विश्व हिंदू परिषद व बजंरग दल की ओर से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अखंड भारत दिवस मनाया गया. इस उपलक्ष्य में स्थानीय बालाजी प्लॉट स्थित संत श्री सीताराम बाबा मंदिर प्रांगण से भव्य तिरंगा रैली निकाली गई.
यह रैली संत श्री सीताराम बाबा मंदिर प्रांगण से गोरक्षण चौक, गांधी चौक, जवाहर गेट, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, राजकमल चौक, राजापेठ चौक, कंवर नगर मार्ग से होते हुए फरशी स्टॉप पर पहुंची यहां छत्रपती श्री शिवजी महाराज की प्रतिमा का पुजन कर महाआरती की और रैली का समापन किया गया. इस रैली में 250 से 300 के लगभग दुपहीया वाहन पर नागरिक हाथो में तिरंगा लिए देशभक्ति के नारे देते हुए शामिल हुए.
इस विशाल रैली में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अनिल साहू बजरंग दल के संयोजक त्रिदेव ढेडवाल, विभाग संयोजक सिद्धू सोलंकी, उमेश बचले, शरद अग्रवाल, विजय खडसे, गुरूदयालसिंह बावरी, अनिल शर्मा, निषाध जोघ, सुधीर बोपुलकर, चेतन वाटणकर, यश गुप्ता, धर्मेद्र गुप्ता, अश्विन चौधरी, हरीष नाले, प्रकाश लुंगीकर, कैलाश परदेशी, सूरज प्रधान, अक्षय निनावे, करण सोलंकी, सतीश कुरील, कर्ण धोटे, अमोल मोकलकर, सूरज कोठार, सागर व्यास, कार्तिक नाचनकर, श्रेयश बांडाबुचे सहित सकल हिंदू संगठनाए और बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button