जिलाधीश कार्यालय में शान से लहराया तिरंगा

अमरावती /दि.15 – भारत की आजादी के 78 वें वर्धापन दिवस के निमित्त स्थानीय जिलाधीश कार्यालय में जिलाधीश आशीष येरेकर के हाथों समारोहपूर्वक ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर पुलिस बैंड पथक की धून पर राष्ट्रगीत व राज्य गीत का गायन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे को सलामी दी गई.
ध्वजारोहण पश्चात जिलाधीश आशीष येरेकर ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से प्रत्यक्ष भेंट करते हुए उन्हें स्वाधिनता दिवस की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर अपर जिलाधीश गोविंद दानेज, निवासी उपजिलाधीश अनिल भटकर, उपजिलाधीश विवेक जाधव, ज्ञानेश्वर घ्यार व श्रद्धा उदावंत, जिला नियोजन अधिकारी वर्षा भाकरे, जिला आपूर्ति अधिकारी निनाद लांडे, जिला सूचना अधिकारी मनिषकुमार, तहसीलदार विजय लोखंडे, नीलेश खटके, प्रशांत पडघन, विधि अधिकारी नरेंद्र बोहरा सहित जिलाधीश कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.





