मुस्लिम ब्लॉक हेल्पलाइन ने मनाया जश्न-ए-आजादी

अमरावती /दि.15 – स्थानीय हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल अंतर्गत कार्यरत रहनेवाली एचवीपीएम मुस्लिम ब्लॉक हेल्पलाइन के इतवारा बाजार परिसर स्थित मुख्य कार्यालय में आज बडे हर्षोल्लास के साथ आजादी की वर्षगांठ मनाई गई. इस अवसर पर सैयद अन्वर ताज व सलिम मिरावाले के हाथों सुबह 8.30 बजे ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे को सलामी दी गई. इस कार्यक्रम की अध्यक्षत एचवीपीएम मुस्लिम ब्लॉक हेल्पलाइन के अध्यक्ष हाजी रम्मूसेठ द्वारा की गई. इस अवसर पर हेल्पलाइन के पदाधिकारी व सदस्यों सहित शहर के अनेकों गणमान्य बडी संख्या में उपस्थित थे.





